लखनऊ 4दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 3 बजे कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें
: अमरोहा – दो भीषण सड़क हादसों में 6 लोगों की दर्दनाक मौत
अमरोहा जिले में गुरुवार देर रात दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल 6 लोगों की मौत हो गई।
रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी गांव में तेज रफ्तार कार डीसीएम में जा घुसी, जिसमें कार सवार 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सभी यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं।
वहीं गजरौला थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
दोनों हादसों से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
[04/12, 8:57 am] +91 81888 99938: छपार पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गैंग के 3 सदस्य दबोचे, 2 बदमाश मुठभेड़ में घायल
मुज़फ्फरनगर। छपार पुलिस ने ट्रांसफार्मर और ट्यूबवेल उपकरण चोरी करने वाले गैंग के तीन शातिर चोर नूरशाह उर्फ रिहान, गुलफाम और चांद मोहम्मद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में नूरशाह और गुलफाम घायल हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से 80 किलो तांबे की कॉयल, 150 किलो लोहे की पत्ती, 40 किलो एलटी तार, नकदी, अवैध तमंचे और चोरी के उपकरण बरामद किए।
आरोपियों ने 15–20 स्थानों पर चोरी की वारदातें करने की बात स्वीकार की है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
[04/12, 9:08 am] Arun Chandra Bayana: गाजियाबाद :- बस फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकराकर पलटी, बस सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल, एम्बुलेंस से अस्पताल भेजे गए,, वेव सिटी में हाईटेक कॉलेज के सामने की घटना…..
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *कानपुर देहात में NIA की छापेमारी*
मावर में पेट्रोल पंप पर NIA की छापेमारी
हथियार तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा मामला
बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंचीं है NIA टीम
पेट्रोल पंप कर्मियों से की जा रही पूछताछ
पंप के पीछे की पार्किंग की जमीन में तलाशी
औरैया के रहने वाले कमल वर्मा का पेट्रोल पंप
औरैया में भी कमल वर्मा के आवास पर छापेमारी
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *दिल्ली – रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा*
आज दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे पुतिन
शाम करीब 6 बजे दिल्ली पहुंचेंगे व्लादिमीर पुतिन
रात में पीएम मोदी के संग डिनर करेंगे पुतिन
कल सुबह 9 बजे राष्ट्रपित भवन में पुतिन का स्वागत
राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि
हैदराबाद हाउस में पीएम और पुतिन के बीच वार्षिक समिट
भारत मंडपम में भारत-रूस फोरम में बैठक होगी.
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *मेरठ – स्टाम्प घोटाले के आरोपी की जमानत में फर्जीवाड़ा*
जमानतियों के फर्जी दस्तावेज से मिल गयी रिहाई
दो थानों की फर्जी पुलिस रिपोर्ट भी कागजों में लगाई
जिन नामों के दारोगा नहीं, उनकी पुलिस रिपोर्ट लगाई
25 नवम्बर को आरोपी अक्षय गुप्ता को मिली थी रिहाई
पुलिस जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा, आरोपी फिर अरेस्ट
आरोपी, उसके साथियों, वकील के खिलाफ केस दर्ज
मेरठ में 2024 में हुआ था 11 करोड़ का स्टाम्प घोटाला.
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *मेरठ – जेल में कारतूस ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार*
भदौड़ा गैंग के शूटर मीनू टिमकिया के मुलाकाती थे
जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर टिमकिया ने मंगाये थे कारतूस
दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, जेल भेजे गये
जेल में बंद मीनू टिमकिया की बैरक शिफ्ट की गयी
टिमकिया गैंगस्टर योगेश भदौड़ा का करीबी शूटर
सिद्धार्थनगर जेल से हाल ही में छूटा है योगेश भदौड़ा
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *रायबरेली – नशीले कफ सिरप से जुड़े दिवाकर, प्रियांशु के तार*
रायबरेली में अजय फार्मा के संचालक दिवाकर सिंह
मेडिकल हाउस के संचालक है प्रियांशू
बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह से संबंध होने की आशंका
अजय फार्मा, मेडिकल हाउस समेत तीन पर दर्ज है केस
जांच में अभी और हो सकते है बड़े-बड़े खुलासे.
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *हापुड़ – सूटकेस में महिला के कंकाल मिलने का मामला*
3 घंटों तक चला महिला के कंकाल का पोस्टमार्टम
रिपोर्ट के बाद माता पिता का होगा डीएनए
हापुड़, अन्य राज्यों की पुलिस 4 टीमों जांच में जुटी
रेप और लूटपाट के बाद हत्या करने की आशंका
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में मिला था कंकाल.
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *देहरादून – CM पुष्कर सिंह धामी का आज दिल्ली दौरा*
रुद्रपुर में कार्यक्रमों में शिरकत के बाद जाएंगे
पंतनगर एयरपोर्ट से हिंडन लैंड पहुंचेंगे सीएम
नोएडा एक निजी कार्यक्रम में जा रहे सीएम धामी
शाम करीब 4.30 बजे उत्तराखंड निवास को होंगे रवाना.
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *देहरादून – उत्तराखंड में कल से बदलेगा मौसम*
प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के आसार
5 दिसंबर को पर्वतीय इलाकों में संभावना
उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश संभव
ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना.
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *देहरादून – उत्तराखंड में चारधाम हेली सेवा होगी फुल प्रूफ*
डीजीसीए के निर्देश पर यूकाडा की तैयारी शुरू
अगले साल यात्रा से पहले लागू होगी नई व्यवस्था
हर 7 दिन में होगा हेलीकॉप्टर सेवाओं का ऑडिट
सभी हेलीपैड पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
रिकॉर्ड डाटा को 14 दिनों तक सुरक्षित रखना होगा.
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *गोंडा – शिक्षा विभाग के लिपिक पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी*
अनुपम पांडे पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
तत्कालीन और मौजूदा डीएम ने लिखा पत्र
डीएम के पत्र पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा का आदेश
महानिदेशक मोनिका रानी का शिक्षा निदेशक को आदेश
अनुपम पांडे के मामलों की पूरी रिपोर्ट चाहिए- मोनिकारानी
अनुपम पर कई मुकदमे, कई एजेंसियां कर रहीं जांच
गोंडा बेसिक शिक्षा के लेखाधिकारी कार्यालय का मामला.
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *हाथरस – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हाथरस दौरा*
जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय के आवास पहुंचेंगे
उनके ससुर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे..
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *अमरोहा – सड़क हादसे में MBBS के 4 छात्रों की मौत*
श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में MBBS के छात्र थे
खड़ी डीसीएम में घुसी थी तेज रफ्तार कार
कार सवार 4 MBBS के छात्रों की दर्दनाक मौत
अर्णव चक्रवर्ती, आयुष शर्मा, श्रेष्ठ, सप्तऋषि की मौत
रजबपुर थाना क्षेत्र के अतरासी में दर्दनाक हादसा.
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *बागपत- DM अस्मिता लाल की अति सराहनीय पहल*
DM ने कुत्तों के लिए बनवाया रैन बसेरा
प्लास्टिक के ड्रम काटकर बनाया रैन बसेरा.
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *गोरखपुर दौरे पर लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी*
डिमरी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हैं
आज 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह में होंगे सम्मिलित
कार्यक्रम का शुभारंभ CM योगी की अध्यक्षता में होगा
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *आज मुरादाबाद पहुंचेंगे कांग्रेस प्रदेश अजय राय*
आत्महत्या करने वाले सर्वेश सिंह के घर जाएंगे
SIR के काम के दबाव के चलते आत्महत्या की थी
ब्रेन हेमरेज का शिकार आभा सोलोमन के घर भी जाएंगे
आभा और सर्वेश दोनों को ही बनाया गया था BLO.
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *डिप्टी सीएम केशव मौर्य का प्रयागराज दौरा आज*
दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंके केशव मौर्य
पार्टी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
तीनों संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
[04/12, 9:39 am] Shobhit Shukla Barabanki: *गोरखपुर के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
आज सुबह जनता दर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे
आज सुबह 10 बजे MP इंटर कॉलेज पहुंचेंगे
93वें संस्थापक सप्ताह समारोह में शामिल होंगे
उत्तराखंड के राज्यपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे
3 बजे CM पहुंचेंगे रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम
कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में रहेंगे
वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम जाएंगे CM
कुश्ती प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे.
[04/12, 11:27 am] +91 81888 99938: NIA की औरैया में बड़ी कार्रवाई-
पेट्रोल पंप और नैना इलेक्ट्रॉनिक के संचालक कमल वर्मा के आवास समेत सभी प्रतिष्ठानों पर छापेमारी
आधी रात से चल रहा ऑपरेशन, गोपनीय तरीके से हो रही जांच
NIA की टीमें संयुक्त रूप से कर रही हैं छापेमारी,शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, सुरक्षा कड़ी,प्रतिष्ठानों के अंदर दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं,कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चाओं का दौर तेज ।
[04/12, 11:28 am] +91 81888 99938: अयोध्या
7 दिनों तक अलग-अलग समूह में पहुंचेंगे 840 श्रद्धालु,काशी-तमिल संगमम में आए श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे,आज से 17 दिसंबर तक होने वाले कार्यक्रम की तैयारी पूरी,मेहमानों को अयोध्या नगर का भ्रमण कराया जाएगा.
[04/12, 11:28 am] +91 81888 99938: देहरादून – उत्तराखंड में चारधाम हेली सेवा होगी फुल प्रूफ ,डीजीसीए के निर्देश पर यूकाडा की तैयारी शुरू,अगले साल यात्रा से पहले लागू होगी नई व्यवस्था ,हर 7 दिन में होगा हेलीकॉप्टर सेवाओं का ऑडिट ,सभी हेलीपैड पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे,रिकॉर्ड डाटा को 14 दिनों तक सुरक्षित रखना होगा.
[04/12, 11:28 am] +91 81888 99938: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब टिकट काउंटरों से तत्काल टिकट बुक कराने पर भी यात्री के मोबाइल पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद ही टिकट की बुकिंग पूरी होगी। यह नई व्यवस्था जल्द ही देशभर की सभी ट्रेनों में लागू की जाएगी। 17 नवंबर, 2025 से 52 ट्रेनों में इसका सफल ट्रायल शुरू किया गया था। इस कदम का उद्देश्य तत्काल टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाना है।
[04/12, 11:29 am] +91 81888 99938: देहरादून – प्रदेश में लाखों लोगों का बंद होगा सरकारी राशन
26 लाख लोगों का अब तक नहीं हुआ सत्यापन
30 नवंबर तक करना था सत्यापन
कहा- तय सीमा को जरूरत पड़ने पर बढ़ाया गया
खाद्य विभाग ने 15 दिसंबर तक तिथि को बढ़ाया
[04/12, 11:29 am] +91 81888 99938: मेरठ – स्टाम्प घोटाले के आरोपी की जमानत में फर्जीवाड़ा,जमानतियों के फर्जी दस्तावेज से मिल गयी रिहाई,दो थानों की फर्जी पुलिस रिपोर्ट भी कागजों में लगाई,जिन नामों के दारोगा नहीं, उनकी पुलिस रिपोर्ट लगाई,25 नवम्बर को आरोपी अक्षय गुप्ता को मिली थी रिहाई,पुलिस जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा, आरोपी फिर अरेस्ट,आरोपी, उसके साथियों, वकील के खिलाफ केस दर्ज ,मेरठ में 2024 में हुआ था 11 करोड़ का स्टाम्प घोटाला.
[04/12, 12:51 pm] +91 81888 99938: ‘यह सिस्टम का मज़ाक है, सुनवाई तेज हो…’, एसिड अटैक सर्वाइवर मामले में SC की सख्त टिप्पणी
साल 2009 में एमबीए स्टूडेंट शाहीन मलिक (26) पर एसिट अटैक हुआ था, जिसके बाद पीड़िता की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक शाहीन मलिक को इंसाफ नहीं मिल सका है और वे कोर्ट का चक्कर लगा रही हैं. आज यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई. एसिड अटैक सर्वाइवर शाहीन मलिक व्यक्तिगत रूप से सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश हुईं.

More Stories
नई दिल्ली ४ दिसम्बर २०२५ *सुप्रीम कोर्ट ने गलवान घाटी से जुड़े बयान के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है
मथुरा 4 दिसंबर 25 *मथुरा पुलिस लाइन में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*
मथुरा 4 दिसंबर 25 *अधिकारियों के संग गोष्ठी का आयोजन*