लखनऊ 30दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡ लखनऊ- आवास विभाग, PWD को नए विधानभवन का जिम्मा, सहारा शहर से खाली कराई गई जमीन, नए विधानभवन के निर्माण की कवायद तेज हो गई, आवास विभाग की देखरेख में PWD को जिम्मेदारी, राज्य संपत्ति की ओर से बैठक बुलाई गई थी, विधानभवन के निर्माण को लेकर बैठक बुलाई गई थी, 23 दिसंबर को मुख्य सचिव की अध्यक्षता बैठक बुलाई गई थी, डिजाइन और भूमि चयन से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हुई
➡ लखनऊ- मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, अखिलेश को अगर ब्राह्मणों की इतनी चिंता- राजभर, तो ब्राह्मण मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान करें- राजभर, विधानसभा के दौरान ऐसी बैठकें होती हैं- राजभर, ‘प्रदेश अध्यक्ष का बयान पार्टी संविधान के मुताबिक’, पंचायत चुनाव मार्च-अप्रैल में हम कर देंगे- राजभर, बैलेट पेपर की छपाई का काम शुरू हो गया- राजभर
➡ लखनऊ- अवैध कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट का मामला, ईडी गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी, अमित सिंह टाटा, आलोक सिंह को रिमांड पर लेगी, रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में दाखिल करेगी अर्जी, दोनों से दूसरी बार पूछताछ करने की तैयारी में ईडी, पहले पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगी थी
➡ आगरा- नव वर्ष को लेकर आगरा पुलिस का प्लान, ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्त चेकिंग शुरू, शहर में, 6 जोन, 18 सेक्टर में बांटा गया, हर जोन की कमान एसीपी के हाथ, प्रमुख सड़कों पर जिग-जैग बैरिकेडिंग की गई, स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी होंगे शामिल, ड्रिंक एंड ड्राइव पर जीरो टॉलरेंस नीति-डीसीपी सिटी, नव वर्ष को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की तैयारी
➡ मुरादाबाद- प्लास्टिक लाओ सामान ले जाओ नाम से पहल, प्लास्टिक के बदले दिया जा रहा पूजा का सामान, एक किलो प्लास्टिक के बदले 2 अगरबत्ती के पैकेट, 3 किलो प्लास्टिक के बदले 4 धूपबत्ती, 8 अगरबत्ती, 5 किलो प्लास्टिक के बदले पूरी हवन सामग्री, नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देशन में पहल
➡ अलीगढ़- महिला दारोगा द्वारा अभद्रता करने का मामला, दारोगा ने मेरठ में दंपति से की थी अभद्रता, अलीगढ़ एसएसपी की महिला दारोगा पर कार्रवाई, मेरठ पुलिस की रिपोर्ट पर SSP ने किया लाइन हाजिर, अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा में तैनात है रत्ना राठी
➡ प्रयागराज- डिप्टी सीएम ने डीएम प्रयागराज को लगाई फटकार, केशव प्रसाद मौर्य ने मनीष कुमार वर्मा को लगाई फटकार, डिप्टी सीएम ने डीएम को नसीहत देते हुए कहा, संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के चक्कर में न पड़ो-केशव, शिविर में चूल्हे पर रोटी बनाते वीडियो वायरल हुआ था, सतुआ बाबा के शिविर में रोटी बनाना छोड़िए-केशव, बल्कि उन साधु-संतों की ओर भी ध्यान दीजिए-केशव, जिन्हें अब तक मेले में जमीन, सुविधा नहीं मिली-केशव
➡ मिर्जापुर- ढाबे पर दो युवकों की जमकर पिटाई, आपसी झगड़े को लेकर दबंगों ने पीटा, लाठी, डंडे लात-घूसों से जमकर की पिटाई, हाइवे पर कार रोक दबंगों ने मारपीट की, पंडरी थाना क्षेत्र भरपुरा के रहने वाले दबंग
➡ आगरा- आगरा मेट्रो के चारों भूमिगत स्टेशन तैयार, स्टेशन पर आज से मेट्रो का ट्रायल रन शुरू, एसएन मेडिकल, आगरा कॉलेज स्टेशन तैयार, राजा मंडी, आरबीएस कॉलेज स्टेशन तैयार, फिनिशिंग, फर्नीचर का काम अंतिम चरण में, मनकामेश्वर से आईएसबीटी तक होगा ट्रायल, एक ही लाइन पर होगा मेट्रो ट्रायल, 20 से 30 किमी प्रति घंटा रहेगी रफ्तार
➡ आगरा- जूता फैक्टरी के गार्ड से लूट का मामला, बैग, लाइसेंसी रिवॉल्वर, कैश लूटा गया था, ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था सुरक्षाकर्मी, न्यू कैलाश विहार गैलाना रोड का मामला, एसओजी समेत 10 पुलिस टीमें तलाश में जुटीं, अब तक बदमाशों का कोई ठोस सुराग नहीं, सिकंदरा थाना क्षेत्र की घटना
➡ अलीगढ़- टायर फैक्ट्री में आग, लाखों का नुकसान, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने आग बुझाई, आग लगने से ऊपर से गुजर रहे तार टूटे, 7 बिजली घरों के 150 गांव की बिजली बंद, 150 गांवों की विद्युत आपूर्ति 9 घंटे रही ठप, AA इंटरप्राइजेज टायर फैक्ट्री में हुआ हादसा, चंडौस थाना के चीमनपुर रोड की घटना
➡ मिर्जापुर- जनपद के संचालित मदरसों में अवैध भुगतान, 10 करोड़ से ज्यादा का हुआ अवैध भुगतान, RTI कार्यकर्ता इरशाद अली ने की थी शिकायत, 143 मदरसों की जांच को लेकर की थी कंप्लेन, 89 मदरसों की मंजूरी में पाई गई गड़बड़ियां, आधुनिकीकरण के नाम पर फर्जी भुगतान, शिक्षकों को बिना सत्यापन के हुआ भुगतान, मामले की SIT जांच में भी हुआ बड़ा खुलासा, तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दोषी, जांच में तीन तत्कालीन DMWO पाए गए दोषी
➡ अमरोहा- चिकन शॉप पर खाद्य विभाग की छापेमारी, सड़ा चिकन बेचने की शिकायत पर कार्रवाई, चिकन शॉप के गोदाम पर भी मारा गया छापा, फ्रीजर में करीब 50 किलो बासी चिकन बरामद, गोदाम के लाइसेंस में गंभीर खामियां उजागर, सड़ा मांस लौटाने पर पीटकर धमकाया- पीड़ित, बब्बू चिकन शॉप के नाम से संचालित थी दुकान, अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡ कन्नौज- घटिया सड़क निर्माण की खुली पोल, एक तरफ निर्माण, दूसरी तरफ उखड़ी, 20 लाख से ढाई किमी सड़क निर्माण, छिबरामऊ के सलेमपुर जीटी रोड का मामला
➡ कन्नौज- जलपरी शो में महिला बाउंसर की दबंगई, महिला को बाउंसर ने सरेआम पीटा, बचाने आए उसके पति से भी मारपीट, सदर कोतवाली के बोर्डिंग ग्राउंड का मामला
➡ हापुड़- तीन वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला, पुलिस ने युवक, महिला को किया गिरफ्तार, बच्चा बेचने के मकसद से किया था किडनैप, पुलिस ने बच्चा दूसरे जनपद से किया बरामद, नगर कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा
➡ आगरा- कुत्ते को डंडे से पीटने पर केस दर्ज, मां-बेटी पर पशु क्रूरता का केस दर्ज, वीडियो देख मौके पर पहुंचे पशु प्रेमी, 112 पर कॉल कर पुलिस को दी सूचना, बेवजह कुत्तों को अक्सर पीटने के आरोप, थाना शाहगंज प्रहलाद नगर कॉलोनी की घटना
—————————————-

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..