लखनऊ 28 मई* यूपी आजतक की खाश खबर
28 मई आज मितौली लखीमपुर के रहने वाले दीपक कुमार ने बताया कि मितौली लखीमपुर गाव में उसके पापा के नाम जमीन है जिस पर उसके गाव के ही कुछ गुंडे भूमाफिया ने कब्जा कर अपना खेत बोल कर जुताई कर के अनाज उगाते है और इस बात की दीपक के परिवार ने थाना मितौली में बहुत सी एप्लिकेशन दे कर शिकायत की पर पुलिस ने भूमिमाफ़िया से पैसेकहा कर सांत बैठी है दीपक ने ये भी बताया कि वो लोग हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हैं बोलते हैं जमीन को भूल जाओ यदि ज्यादा खेत खेत करोगे तो इसी खेत मे गाड़ दिए जाओगे इन सभी बातों से दीपक का परिवार दहसत ग्रस्त है जब कि हमारे यू पी में हमारे मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी महाराज जी का आदेश की कोई भी भूमिमाफ़िया बक्सा न जाये जहा भी खबर हो कि किसी ने किसी दूसरे की जमीन पर कब्जा किया हो तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्येवाही होनी चाहिए पर माननीय मुख्य मंत्री जी के आदेश के बावजूद गुंडो की इतनी हिम्मत बढ़ी है और पुलिस जो कि अंधी कमाई में लगी है ये हो रहा है गरीब और बे सहारा लोगो के साथ
लखनऊ से यूपी न्यूज़ चीफ ब्यूरो अर्चना खन्ना की रिपोर्ट

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*