January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 27 जून *लखनऊ मे कोरोना ने फिर पसारे पैर!

लखनऊ 27 जून *लखनऊ मे कोरोना ने फिर पसारे पैर!

लखनऊ 27 जून

लखनऊ 27 जून *लखनऊ मे कोरोना ने फिर पसारे पैर!

लखनऊ उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजो में फिर से इजाफा देखने को मिल रहा है इनमे चिनहट इंदिरा नगर गोमती नगर हजरत गंज चारबाग सरोजनी नगर सहित कई इलाकों में कोरोना के कई मरीज सामने आ रहे हैं इस बार कोरोना ने अपने रूप बदल कर वार करना शुरु किया है आज कल लोगों में सर्दी जुखाम बुखार लूज मोसन आदि की शिकायत हो रही है कई लोगो को तो खासी के साथ बलगम की शिकायत हो रही है डॉक्टरों का कहना है कि ये सारे लक्षण कोरोना के हैं घर से निकले तो मास्क लगा कर ही निकले और आपस मे दूरी अवश्य बनाये रखे और सावधानी बरतें! इस प्रकार से कोरोना से बचा जा सकता है!

लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट