लखनऊ 24 मार्च* बीएचयू में अनजाने वायरस का कहर
50 स्टूडेंट्स के जिंदगी में छाया अंधेरा, परीक्षा भी रद्द।
रिपोर्ट – अर्चना खन्ना की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
लखनऊ24 मार्च* बीएचयू में अनजाने वायरस का कहर*
50 स्टूडेंट्स के जिंदगी में छाया अंधेरा, परीक्षा भी रद्द
राजा राम मोहन राय हॉस्टल के एडमिन वार्डेन अमरनाथ पासवान ने बताया कि इस समस्या के कारण हॉस्टल के 50 स्टूडेंट्स को अचानक आंखों में परेशानी हुई है जिसके कारण वो देख नहीं पा रहें.
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में अनजाने वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. यूनिवर्सिटी के राजाराम मोहन राय हॉस्टल के करीब 50 स्टूडेंट्स में आंखों की समस्या सामने आई है. इन स्टूडेंट्स को बीते दो दिनों से देखने की समस्या है. अचानक बढ़े इस वायरस के कहर के कारण सोशल साइंस फैकल्टी की होने वाली सेमेस्टर परीक्षा को भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने रद्द कर दिया है. इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. जानकारी के मुताबिक, करीब हफ्ते भर पहले दो छात्रों में इस तरह की समस्या थी लेकिन बीते दो दिनों में इस अनजाने वायरस ने करीब 50 स्टूडेंट्स को अपने जड़ में ले लिया है. ये वायरस कितना खतरनाक है फिलहाल ये कह पाना मुश्किल है.50 स्टूडेंट्स के आंखों में दिखने की परेशानीराजा राम मोहन राय हॉस्टल के एडमिन वार्डेन अमरनाथ पासवान ने बताया कि इस समस्या के कारण हॉस्टल के 50 स्टूडेंट्स को अचानक आंखों में परेशानी हुई है जिसके कारण वो देख नहीं पा रहें. वहीं छात्रों में आए इस समस्या के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन भी एक्टिव है. इसको लेकर डॉक्टरों की एक टीम ने हॉस्टल स्टूडेंट्स की जांच भी की है.
*स्टेट की टीम कर रही जांच*
बताया जा रहा है कजंक्टिवाइटिस के कारण ऐसी समस्या आई है. अमरनाथ पासवान ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है ऐसी समस्या से छात्रों को उभरने में 10 दिन का वक्त लग सकता है. वहीं इस मामले को लेकर बीएचयू के चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि स्टेट गवर्मेंट की एक टीम ने इसका जायजा लिया है और बच्चों के इलाज का हर प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा