लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
➡लखनऊ- बिल्डर नबील उस्मानी के निवेशकों को झटका, अवैध बिल्डिंग में फ्लैट बुक करके फंसे लोग, नबील उस्मानी की बिल्डिंग का नक्शा पास नहीं, अवैध बिल्डिंग में एक-एक फ्लैट 60 लाख का, LDA से बिना नक्शा पास कराए बनाई बिल्डिंग, LDA के JE, AE की मिलीभगत से बनी बिल्डिंग, लोगों को गुमराह करके उस्मानी ने फ्लैट बेचे, इंदिरा नगर पानी गांव पैलेस के पास बिल्डिंग, 4 हजार स्क्वायर फीट में 4 मंजिला बिल्डिंग, राम-राम चौराहे से पहले बनी अवैध बिल्डिंग, उस्मानी ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है
➡वाराणसी- कोडीन कफ सिरप मामले में कार्रवाई, आरोपी शुभम जायसवाल पर एक्शन, वाराणसी पुलिस का आरोपी पर एक्शन, करीब 30.50 करोड़ की संपत्ति पर सफेमा, चल-अचल सम्पत्ति पर सफेमा की कार्रवाई, 8 अचल, 3 बैंको में रुपयों पर कार्रवाई का नोटिस, सोनभद्र जेल में निरुद्ध भोला प्रसाद जायसवाल, रोहनिया पुलिस ने तामिल कराई नोटिस
➡प्रयागराज- जनपद में आयोजित हुआ रोजगार मेला, पीएम मोदी के मिशन रोजगार के तहत आयोजन, देश के 45 शहरों में 18वां रोजगार मेला आयोजित, रोजगार मेले में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, रोजगार सृजन हमारी सरकार की प्राथमिकता, देश में 61600 से अधिक चयनित अभ्यर्थी, ‘अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र सौंपा गया’
➡अम्बेडकरनगर- दो लाख की ठगी करने का मामला, जिले में 2 सिपाही, 1 युवक अरेस्ट, ठगी के दौरान दोनों सिपाही मौजूद थे, सिपाही आदर्श, अनिल यादव का नाम, पीड़ित शिवम ने SP से शिकायत की थी, एसपी के निर्देश पर सिपाहियों पर केस, दोनों आरोपी सिपाही निलंबित किए गए, राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के देवरिया बाजार की घटना
➡बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का सुसाइड, 38 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, मौत, जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में मृत घोषित, पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया, नगर कोतवाली क्षेत्र के जरैली कोठी का मामला
➡बुलंदशहर- गौवंश अवशेष मिलने से मचा हड़कंप, हिंदूवादी संगठन कार्यकर्ताओं का हंगामा, खुर्जा सीओ, कोतवाली प्रभारी फोर्स संग पहुंचे, कार्रवाई का आश्वासन देकर कराया शांत, मुरारी नगर स्थित कबूतर पैंठ का मामला
➡मेरठ- DIG की अधिकारियों संग समीक्षा बैठक, गणतंत्र दिवस को लेकर की समीक्षा बैठक, परेड,सांस्कृतिक कार्यक्रम,तिरंगा यात्राओं पर निर्देश, सभी सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के निर्देश, मेरठ रेंज में करीब 3 हज़ार पुलिसकर्मी तैनात, DIG कलानिधि ने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
➡मैनपुरी- भरे बाजार में युवक संग मारपीट, घायल, शराब ठेके पर तोड़फोड़ कर रहे थे दबंग, ठेका मालिक, सेल्समैन के रोकने पर पीटा, फायरिंग कर ठेका मालिक की चेन छीनी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, पुलिस ने 3 आरोपियों को अरेस्ट किया, किशनी क्षेत्र के कुसमरा चौराहा की घटना
➡देवरिया- दिनदहाड़े जमीनी विवाद में फायरिंग, दबंगों ने विवाद के बाद की फायरिंग, लोगों ने भागकर बचायी अपनी जान, फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, गौरी बाजार क्षेत्र के बाकी फुलवरिया का मामला
➡गाजियाबाद- बिल्डिंग से गिरकर पेंटर की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा, गार्डेनिया सोसाइटी में घटी घटना,क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र का मामला
————————————————————————————

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*