लखनऊ 23 जून* प्रोपर्टी को ले कर बेटे ने पिता से की मारपीट
लखनऊ इंदिरा नगर के रहने वाले एम के प्रजापति सी 2101/1 के निवासी हैं इनके दो पुत्र दो पुत्रियां हैं पुत्रियों का विवाह हो चुका है पुत्रियां अपनी ससुराल में रहती हैं प्रजापति के दोनों पुत्रों में बड़े की शादी हो चुकी है छोटा पुत्र राजेश प्रजापति गलत संगत में बिगड़ गया उसका बेवहार अपने परिवार के प्रति बहुत ही खराब है राजेश प्रजापति आए दिन अपने पिता के साथ पिता की संपत्ति अपने नाम कराने का दबाव बनाता है कल तो उसने शराब पी कर घर आने पर प्रोपर्टी की बात पर पिता और भाभी से मारपीट करनी शुरू करदी एम के प्रजापति ने 100 नंबर डायल कर गाजीपुर पुलिस को बुलाया पुलिस ने रँगे हाथो मारपीट करते देख राजेश को गिरफ्तार कर गाजीपुर थाने ले गयी साथ ही एम के प्रजापति को भी थाने आने को बोला पजापति कि कंप्लेंट पर गाजीपुर पुलिस ने राजेश को जेल भेज दिया
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपीआजतक
More Stories
कानपुर देहात30जून*तहसील सिकंदरा में भ्रष्टाचार में लिप्त उप जिलाधिकारी ने लेखपाल सहायकों की की भर्ती
इटावा30जून* जिला सूचना अधिकारी श्री मातादीन का भव्य तरीके से सेवानिवृत विदाई समारोह मनाया गया।
कौशाम्बी30जून*15 लीटर शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार*