लखनऊ 23दिसम्बर 25*अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करने आयी आशा बहुओ को चारबाग स्टेशन पर रोका गया
लखनऊ *सरकारी उपेक्षा के विरोध मे प्रदेश भर से आज आशा बहू राजधानी लखनऊ मे प्रदर्शन करने के लिए आयी जहाँ चारबाग स्टेशन में ही उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया गया हालकि इतनी ठिठुरती ठंडी मे कोई अलाव वगैरह का प्रबंध नहीं था, वहाँ व्याप्त गंदगी में आशा बहुये बैठी थी, सरकारी उपेक्षा की की शिकार बहुओं ने अपनी व्यथा बताई जिस पर सरकार को संज्ञान मे लेना घाहिये,

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..