लखनऊ 22 अगस्त *लखनऊ- सीएम योगी ने खुद सम्भाली राजनीति के पुरोधा पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम यात्रा की कमान*
– सीएम योगी ने अंतिम यात्रा की कमान खुद संभाली ।
– कल रात दो बार सीएम योगी कल्याण सिंह के घर गए।
– उसके पहले कल ही शाम दो बार उनको देखने एसजीपीजीआई अस्पताल गए थे सीएम योगी ।
– कल्याण सिंह के गुजर जाने के बाद मंत्रियों की लगाई ड्यूटी ।
– कल्याण सिंह के आवास पर पूजा-पाठ व अंतिम दर्शन की ड्यूटी दी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या को।
– विधानसभा में कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन की ड्यूटी संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को दी ।
– विधानसभा के बाद पूर्व सीएम कल्याण सिंह की का शव अंतिम दर्शन के लिए भाजपा पार्टी कार्यालय लाया जाएगा।
– भाजपा पार्टी कार्यालय पर अंतिम दर्शन की ड्यूटी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सिंह की लगायी गयी ।
– दोपहर बाद कल्याण सिंह पार्थिव शरीर को अलीगढ़ ले जाया जाएगा।
– अलीगढ़ में ड्यूटी लगाई गन्ना मंत्री सुरेश राणा की।
– कल्याण सिंह के पैतृक गांव अतरौली मैं ड्यूटी लगाई परिवहन मंत्री अशोक कटारिया की ।
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता