लखनऊ 21 दिसम्बर 22*
निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी * चुनावी बिगुल बजा
यूपी में 9 जनवरी 2023 से 3 चरण में निकाय चुनाव होंगे 21 जनवरी को आएंगे नतीजे ।
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी है । प्रदेश में 9 जनवरी से निकाय चुनाव 3 चरण में होंगे । मतदान सुबह 7. 30 बजे से शाम 5 बजे तक होगा ।
उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन अजय कुमार शुक्ला ने निकाय चुनाव के मतदान की तिथि की घोषणा की ।
-पहले चरण का मतदान 9 जनवरी ।
दूसरे चरण का 13 जनवरी और तीसरे चरण का मतदान 17 जनवरी को होगा ।
अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 17 नगर निगम व 200 नगर पालिका के साथ ही 517 नगर पंचायत में मतदान होगा । नगर पालिका व नगर पंचायत में बैलेट पेपर से चुनाव होंगे ।
मतगणना 21 जनवरी को सुबह 8 बजे से होगी । राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग को चुनाव कार्यक्रम भेज दिया है । आयोग ने इसी आधार पर आज अधिसूचना जारी की है । मेयर की 17 सीटो पालिका परिषद चेयरमैन की 200 सीटों तथा नगर पंचायत की 517 सीटों पर मतदान होना है । 10% मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है । इन केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी । नगर निगम के चुनाव ईवीएम से जबकि नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे । बैलेट पेपर पर प्रत्याशी की फ़ोटो भी होगी । राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आचार सहिंता लागू हो गयी है । अब किसी भी ट्रांसफर व नियुक्ति पर रोक लगा दी गयी है । किसी विषभ परिस्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति लेनी होगी । उन्होंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव राज्य सरकार के संसाधन से होंगे । हम बाहर से फोर्स नही लेंगे ।
प्रथम चरण का चुनाव 9 जनवरी को शामली मेरठ हापुड़ बिजनौर बदायू हाथरस कासगंज आगरा कानपुर जालौन हमीरपुर चित्रकूट कौशाम्भी प्रतापगढ़ उन्नाव हरदोई अमेठी फैजाबाद गोंडा बस्ती गोरखपुर आजमगढ़ गाजीपुर सोनभद्र में मतदान होगा ।
दूसरा चरण का मतदान 13 जनवरी को लखनऊ मुजफ्फरनगर गाजियाबाद गौतमबुद्धनगर अमरोहा रामपुर पीलीभीत शाहजहांपुर अलीगढ़ मथुरा मैनपुरी फरुक्खाबाद इटावा ललितपुर बांदा इलाहाबाद सुल्तानपुर अम्बेडकरनगर बहराइच श्रावस्ती सन्तकबीरनगर देवरिया वाराणसी भदोही ।
तीसरे चरण का मतदान 17 जनवरी को सहारनपुर बागपत बुलन्दशहर मुरादाबाद सम्भल बरेली एटा फिरोजाबाद कन्नौज औरैया कानपुर देहात झांसी महोबा फतेहपुर रायबरेली सीतापुर लखीमपुर खीरी बाराबंकी बलरामपुर सिद्धार्थनगर महाराजगंज कुशीनगर मऊ चन्दौली जौनपुर मिर्ज़ापुर में मतदान होगा ।
ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश : विधायक इरफान सोलंकी को कानपुर जेल से महाराजगंज जेल शिफ्ट किया जा रहा है ।
कड़ी सुरक्षा घेरे में इरफान को कानपुर से महाराजगंज जेल के लिए पुलिस रवाना हुई ।
कानपुर जेल से निकाले जाने के वख्त मां और पत्नी को देखकर भावुक हुआ इरफान .
महिला के प्लाट में आगजनी मामले में जेल में बंद है सपा विधायक इरफान सोलंकी ।।
ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ – मान्यता प्राप्त और अनुदानित मदरसों में 10 साल तक फर्जीवाड़ा का खेल होता रहा सोता रहा निजाम ।
16 करोड़ रुपये से ज्यादा सिर्फ शिक्षकों के वेतन पर खर्च हुए । छात्रों के वजीफे पर भी भारी रकम खर्च हुई ।
आजमगढ़ का मामला सामने आने पर मची हलचल ।
एसआईटी की जांच में 219 मदरसे सिर्फ कागजों पर ही चलते मिले थे 39 अनुदानित मदरसों में सरकारी भुगतान किया गया था ।
39 अनुदानित मदरसों में प्रत्येक शिक्षकों को 1 साल में 1.44 लाख भुगतान किया जाता है ।
इसी तरह मदरसों में प्रति वर्ष 43.20 लाख रुपये दिए गए ।।
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने लक्ष्मण मेला मैदान पर गोमती के तट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर प्रार्थना की।
अयोध्या27अक्टूबर25*25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियों में तेजी आई।
दिल्ली27अक्टूबर25* चुनाव आयोग ने SIR को लेकर बड़ा एलान किया है