November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोहपर 2 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोहपर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोहपर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡ लखनऊ – केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेल महोत्सव, खेल महोत्सव में सांसद दिनेश शर्मा मौजूद, MLC पवन चौहान, अवनीश सिंह भी मौजूद, खिलाड़ियों के साथ कबड्डी खेलकर बढ़ाया उत्साह

➡ हमीरपुर – अवैध खनन, परिवहन पर DM की बड़ी कार्रवाई, 24 लोकेटरों पर DM घनश्याम मीणा ने FIR कराई, खनन माफियाओं को अफसरों की लोकेशन देते थे, लोकेशन में इस्तेमाल की जाने वाली 10 कारें जब्त, व्हाट्सएप के माध्यम से लोकेशन साझा की जाती, ट्रक के चालक के मोबाइल में सेव लोकेटरों के नंबर, मोबाइल में मिला 220 अवैध परिवहन का ग्रुप, राजस्व चोरी, अवैध खनन समेत कई धाराओं में केस

➡ हाथरस – बारातियों और स्थानीय लोगों में मारपीट, पथराव, चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल, दोनों तरफ से दर्जनों युवाओं ने पथराव किया, थाना हाथरस गेट के विष्णुपुरी का मामला

➡ एटा
पूर्व सभासद हत्याकांड का मामला, रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर मिला था शव, 11 दिन बाद भी हत्याकांड का खुलासा नहीं, पीड़ित परिवार के साथ दर्जनों लोग पहुंचे SSP कार्यालय

➡ हापुड़
पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा, चेकिंग के दौरान एक बदमाश को पकड़ा, एक अवैध तमंचा, कारतूस किया बरामद, तमंचा लगाकर घूम रहा था बदमाश भोला, गढ़ कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी

➡ हापुड़
किसानों का आलू कंपनी के खिलाफ धरने का मामला, डीएम के आश्वासन के बाद 12 दिन बाद धरना खत्म, दो किसानों को दिया गया करीब 2 लाख का भुगतान, एक सप्ताह में किसानों का भुगतान करेगी आलू कंपनी, आलू कंपनी पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया, हापुड़ कलेक्ट्रेट पर चल रहा था किसानों का धरना

➡ लखनऊ
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, बिहार में हार के बाद विपक्ष में फूट- जयवीर, आज़म पर कोई राजनीतिक कार्रवाई नहीं-जयवीर, आज़म ने जो किया, उसी को भुगत रहे हैं- जयवीर

➡ कौशांबी
जिंदा शख्स दस्तावेजों में मृत घोषित किया, सरकारी रिकॉर्ड में अशोक मृत, जबकि जिंदा है, बुआ ने रिकॉर्ड में हेरफेर कर मृत दिखाया, अशोक कुमार की पुश्तैनी जमीन बुआ ने हड़पी, पीड़ित ने DM से की मामले की शिकायत, सिराथू इलाके के जवई पड़री गांव का मामला

➡ सीतापुर
टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, आग से कार व बाइक जलकर खाक, टेंट का कीमती सामान भी जलकर खाक, दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया, रेउसा थाना इलाके के खुरवालिया का मामला

➡ कन्नौज
मंदिर के घण्टे को चोरों ने किया पार, करीब एक कुंटल का घंटा उड़ा ले गए चोर, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में मंदिर में चोरी

➡ कानपुर देहात
कोल्ड स्टोरेज में आग लगने का मामला, संदिग्ध परिस्थितियों में लगी थी आग, आग से दो मजदूर गंभीर रूप से जले थे, प्रशासन ने जले होने की खबर छुपाई थी, पहले युवक की उपचार के दौरान हो चुकी मौत, दूसरे युवक अंकित की भी उपचार के दौरान मौत, अकबरपुर क्षेत्र के बारा अनेंदश्वर कोल्ड स्टोरेज का मामला

➡ फर्रुखाबाद
एसडीएम अतुल कुमार सिंह के खिलाफ धरना, SDM के खिलाफ तहसील वकीलों ने दिया धरना, वकील कल एसडीएम को देने गए थे ज्ञापन, भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना देकर देने गए थे ज्ञापन, SDM ने तानाशाही के चलते वकीलों का नहीं लिया ज्ञापन, एसडीएम के ज्ञापन न लेने से वकीलों में आक्रोश, तहसील कायमगंज परिसर का मामला

➡ फर्रुखाबाद
छात्रों से भरी वैन में लगी आग, 6 से अधिक छात्र वैन में थे सवार, छात्रों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, स्कूल प्रबंधन समिति से पूछताछ, थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला

➡ इटावा
बच्चों से भरी स्कूली बस पोल से टकराई, बस हाईटेंशन लाइन के पोल से टकराई, क्षतिग्रस्त होकर बस पर गिरा पोल, स्कूल बस में बैठे छात्रों में अफरा-तफरी, बिजली बाधित होने के कारण हादसा टला, थाना इकदिल क्षेत्र की घटना

➡ हरदोई
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक अन्य युवक घायल, अस्पताल में भर्ती, हरपालपुर के बरसोहिया के पास की घटना

➡ हापुड़
क्षत विक्षत अवस्था में मिला व्यक्ति का शव, अज्ञात वाहन टक्कर मारकर हुआ फरार, घंटों शव के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, हाईवे पेट्रोलिंग को नहीं लगी हादसे की भनक, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र दिल्ली लखनऊ हाईवे-9 की घटना

➡ फिरोजाबाद
प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान, बिहार में SIR से 6% वोट काटा गया- रामगोपाल, लगभग 5 से 6 फीसदी वोट बढ़ाया – रामगोपाल, चुनाव में 10 से 12% वोट का असर रहा- रामगोपाल, आज़म खां के खिलाफ साजिश चल रही- रामगोपाल

➡ दिल्ली
दिल्ली कार ब्लास्ट जुड़ी बड़ी खबर, डॉक्टर शाहीन और मुजम्मिल की फोटो सामने आई, फोटो में एक साथ दिख रहे हैं शाहीन और मुजम्मिल, शाहीन और मुजम्मिल दोनों कार खरीदने गए थे, शाहीन और मुजम्मिल ने ब्रेजा कार खरीदी थी

————————————————————————————

Taza Khabar