लखनऊ 16 मार्च*बिजली कर्मचारी आज रात 10 बजे से बंद कर देंगे कामकाज,शासन भी कमर कसकर है तैयार*
लखनऊ।बिजली कर्मचारी गुरुवार रात 10 बजे कामकाज बंद कर देंगे।कर्मचारी तीन माह पुराने समझौते पर अमल न होने से नाराज हैं। इस दौरान जरूरी सेवाएं ठप नहीं होंगी और बिजली आपूर्ति प्रभावित नही होगी।शासन भी हड़ताल से निपटने के लिए कमर कसकर तैयार है। बता दें कि बिजली कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और अतिरिक्त कर्मचारी भी जुटाए जा रहे हैं।
72 घंटे के कामकाज ठप करने के बाद विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति आगे की रणनीति तय करेगी। समिति ने दावा किया कि बुधवार को भी प्रदेश भर के एक लाख बिजली कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया।जिससे कई जगहों पर कार्य प्रभावित हुआ। ऑफिसर्स एसोसिएशन ने इससे इन्कार किया है। साथ ही हड़ताल के दौरान दो घंटे अतिरिक्त काम का आश्वासन दिया है।कॉरपोरेशन का कहना है कि सभी व्यवस्थाएं पहले की तरह सुचारू रूप से चल रही हैं।
संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे और अन्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। कहा कि कर्मियों का उद्देश्य हड़ताल नहीं है,लेकिन समझौते का पालन नहीं होने से विव
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश