November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 15सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 15सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 15सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- भाजपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाज़ी, पुलिस कार्य प्रणाली से नाराज होकर नारेबाजी, कार्रवाई को लेकर लगाए भेदभाव के आरोप, ठाकुरगंज थाने पर कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

➡लखनऊ- 1090 चौराहे के पास हुआ एक्सीडेंट, अनियंत्रित कार पलटी, कार सवार दो घायल, चपेट में आने से स्कूटी सवार भी घायल, शराब के नशे में चलाई जा रही थी कार, लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ- 1912 कॉल सेंटर की क्षमता होगी दोगुनी, उपभोक्ताओं को नहीं झेलना पड़ेगा व्यस्त नेटवर्क, फोन करते ही कॉल ऑपरेटर से होगा तुरंत कनेक्ट, हुसैनगंज से आशियाना शिफ्ट के बाद सुविधा, पुराने कंट्रोल सेंटर में खुलेगा अधीक्षण अभियंता वाणिज्य कार्यालय, लखनऊ में एक और कॉल सेंटर खोलने पर मंथन

➡लखनऊ- कारोबारी से एसयूवी हड़पने का आरोप, सरकारी विभाग में चलवाने के नाम पर ठगी, विनायक गुप्ता ने 2 परिचितों पर लगाया आरोप, आरोपी अश्विनी दुबे और समीर खान पर केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर गाजीपुर पुलिस ने दर्ज की FIR

➡मिर्जापुर- चुनार के पिरल्लीपुर गांव गो हत्या मामला, कजरहट चौकी इंचार्ज, दो सिपाही लाइन हाजिर, एसएसपी सोमेन बर्मा का लापरवाही पर एक्शन, चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया, सिपाही ओमप्रकाश, संतोष यादव लाइन हाजिर, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित- एसएसपी

➡झांसी- झाड़ियों में अज्ञात युवक का पड़ा मिला शव , चोट के कई निशान, खून से सना पत्थर मिला, एसपी सिटी, सीओ सदर पुलिस फोर्स संग पहुंचे, पहचान और हत्या के कारणों की तलाश में जुटे, बबीना थाना क्षेत्र के सफा गांव का है मामला

➡गाज़ियाबाद- मैटरीमोनियल विवाद में लड़की वालों का हमला, लड़के वालों के रेस्टोरेंट पर हमला, मारपीट , रेस्टोरेंट का सारा सामान बिखेर दिया, लड़के पक्ष का पुलिस पर एकतरफ़ा कार्रवाई का आरोप, थाना मधुबन बापूधाम के सेक्टर-23 इलाके का मामला

➡गाजियाबाद – दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ, पीएसी और कई थाने की फोर्स पहुंची , जातीय संघर्ष होने से पुलिस अधिकारी पहुंचे, व में स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए पीएसी तैनात, दो पक्षों के 6 लोगों को हिरासत में लिया, मसूरी थाना क्षेत्र के मसौता गांव का मामला

➡रामपुर – विदेश भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़ , मामले में एएसपी का बयान आया सामने, फर्जी सिम एक्टिवेट कर विदेश भेजते थे- ASP, गिरोह के पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार- ASP, अलग-अलग राज्यों के 46 लोगों से किया फ्रॉड, 2 करोड़ 16 लाख 17348 का साइबर फ्रॉड- ASP

➡मिर्जापुर – देर रात SSP ने बदले कई थाना प्रभारी , अमित मिश्रा कोतवाली देहात के नया प्रभारी बने, सदानंद सिंह अहरौरा थाने के नया प्रभारी बने, पूरे खनन क्षेत्र को देखेंगे सदानंद सिंह, अजय सेठ को अदलहाट थाने भेजा गया, रविन्द्र भूषण मौर्य चील्ह थाने के नए प्रभारी बने, विजय शंकर पटेल को चुनार थाने का मिला प्रभार, अभय शंकर सिंह लालगंज थाने के प्रभारी बने, संजय सिंह लालगंज से जिगना भेजे गए

➡बहराइच – फिर सड़कों पर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, फाइल गायब कर जांच प्रभावित करने की आशंका, मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग फैकल्टी का टूटा ताला, प्रिंसिपल स्मिथ फ्लिप्स की चल रही है जांच, मौके पर पहुंची SDM सदर पूजा चौधरी, प्रशासन द्वारा लगाया गया प्रशासनिक ताला, आश्वासन के बाद वापस अंदर लौटे मेडिकल स्टूडेंट्स , कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज का मामला

➡जौनपुर- अयोध्या से काशी जा रही बस हादसे का शिकार, सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 9 यात्री हुए घायल, जिला अस्पताल भेजे गए, छत्तीसगढ़ से दर्शन को चले थे दर्शनार्थी, ओवरटेक के दौरान ट्रेलर ट्रक से भिड़ी बस, लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर क्रासिंग की घटना

➡मेरठ- अलेक्जेंडर क्लब के चुनाव में परिवर्तन परिवार का जलवा, अरबपतियों के क्लब के लिए परिवर्तन परिवार ने चुनाव जीता, संजय अग्रवाल सचिव, जेपी अग्रवाल उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए, 6 साल बाद हुए चुनाव में बरसों से जमे पैनल को धराशाई किया, टेस्टेड & ट्रस्टेड पैनल लंबे समय से निर्विरोध जीतता रहा चुनाव, मेरठ के अरबपतियों का ठिकाना है अलेक्जेंडर क्लब

➡झांसी- तीन गांवों में एक साथ चोरी की वारदात, ग्राम हरपुरा, बुखारा, बसरिया में चोरी, हरपुरा में 40 हजार, बुखारा में 5 बकरियां चोरी, बसरिया गांव में 4 भैंसें भी चुराई गई, पुलिस से चोरों को पकड़ने की मांग की गई, मऊरानीपुर में तीन गांवों में हुई है चोरी

➡सहारनपुर – 25,000 का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, चोरी के मुकदमे में वांछित चल रहा था बदमाश, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार हुआ बदमाश, कब्जे से तमंचा, बगैर नंबर प्लेट की बाइक मिली, चोरी और आर्म्स एक्ट समेत कुल 8 मुकदमे दर्ज, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार, थाना मिर्जापुर पुलिस ने की थाना क्षेत्र में कार्रवाई

➡दिल्ली- वक्फ संशोधन एक्ट मामले में सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा अंतरिम आदेश, मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली है पीठ, 22 मई को मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनी, दलीलें सुनने के बाद अंतरिम आदेश सुरक्षित रखा

➡दिल्ली- अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को ईडी का समन, अवैध सट्टेबाजी ऐप केस में ईडी ने समन भेजा, 16 सितंबर को ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेशी, पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती को भी समन, 15 सितंबर को मुख्यालय में पेश होने का आदेश