[8/12, 11:28 AM] +91 95204 12981: लखनऊ ग्रामीण
लखनऊ ग्रामीण में धारा 144लगाई गई
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने आदेश जारी किया
आगामी त्यौहार और आज़ादी की 75वी वर्षगांठ को देखते हुए धारा 144लगाई गई
जिलाधिकारी ने दिए अराजकतत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने का आदेश
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[8/12, 11:29 AM] +91 95204 12981: लखनऊ
लखनऊ नगर निगम में करोड़ों के ईपीएफ घोटाले पर नोटिस
नगर निगम की तरफ से 30 एजेंसियों को भेजा गया नोटिस
10 हजार कर्मियों का ईपीएफ का करोड़ों रुपए एजेंसियों ने हड़पा है
एजेंसियों को नोटिस देकर 15 दिन में जवाब दाखिल करने के निर्देश
नगर निगम अफसरों की शह पर एजेंसियों का बड़ा फर्जीवाड़ा
नगर निगम ने राजधानी लखनऊ के कई काम है एजेंसियों को दे रखे हैं
एजेंसियों ने 10 हजार कर्मचारी दर्शा कर हड़प लिए करोड़ों रुपए
नगर निगम लखनऊ वर्षों से दबाए बैठा है एजेंसियों का फर्जीवाड़ा
लखनऊ नगर निगम की तरफ से नहीं कराया गया एजेंसियों के कर्मियों का सत्यापन
करोड़ों का सरकारी बजट उठाकर खुद हड़प गई एजेंसियां
10 हजार कर्मचारियों का 2680 रुपए प्रति माह जमा होना था
नगर निगम की ठेका प्रथा का सबसे ज्यादा फायदा एजेंसियों को
एजेंसियों ने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर दर्शा रखी है
नगर निगम के रजिस्टर में एजेंसियों के 10 हजार कर्मचारी
नगर निगम के आंकड़े के अनुसार इतने कर्मचारियों के बावजूद फील्ड पर नदारद
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[8/12, 11:31 AM] +91 95204 12981: प्रयागराज :
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि पीएसी और सिविल या सशस्त्र पुलिस अलग फोर्स नहीं है, दोनों ही एक पुलिस बल है, इसलिए पीएसी से सिविल पुलिस या सिविल पुलिस से पीएसी में तबादला किया जा सकता है.
कोर्ट ने पीएसी कांस्टेबल,हेड कांस्टेबल के सिविल पुलिस में तबादले को वैध करार दिया.
प्रदेश के विभिन्न जिलों में व्यापक पैमाने पर किए गए इस श्रेणी के तबादलों पर कोर्ट ने कहा कि आदेश में कोई अनियमितता नहीं है.
कोर्ट ने कहा कि मूल कानून के खिलाफ नियम नहीं बनाये जा सकते और तबादले के खिलाफ दाखिल दर्जनों याचिकाओं को खारिज कर दिया.
याची सुनील कुमार चौहान व 186 पी ए सी कांस्टेबलों,हेड कांस्टेबलों सहित 27याचिकांओं में
याचियों का कहना था कि पुलिस एक्ट व पी ए सी एक्ट अलग अलग है.
याचियों का कहना था कि पीएसी एक अलग कैडर है.
पीएसी से सिविल पुलिस या सशस्त्र पुलिस में तबादले से उनकी आंतरिक वरिष्ठता व पदोन्नति के अवसर प्रभावित होंगे.
इसलिए कैडर नहीं बदला जा सकता है.
राज्य सरकार की तरफ से कहा गया कि1861का पुलिस कानून पी ए सी सहित सभी पुलिस बलों पर लागू हैं.
दो साल से कम अवधि के लिए एस पी को सिविल से सशस्त्र बल में तबादले का अधिकार है और दो साल से अधिक एवं दस साल से कम सशस्त्र बल में तबादला किया जा सकता है.
जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी की सिंगल बेंच ने दिया आदेश.
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[8/12, 2:24 PM] +91 95204 12981: बडी खबर कानपुर से
पति को सांप ने काटा तो पत्नी को भी आया हार्ट अटैक।।
पति की हुई मौके पर ही मौत, खबर सुनी तो कुछ देर बाद आशा बहु पत्नी की हुई हार्ट अटैक से मौत।।
हमीरपुर स्थित लड़के की ससुराल घूमने गया था मृतक
दोनो की मौत से घर में मचा कोहराम।।
सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीढ़ी का गांव का मामला
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[8/12, 2:30 PM] +91 95204 12981: नगर विकास विभाग द्वारा निकाली गयी भव्य ‘तिरंगा यात्रा’!
कार्यक्रम 1090 चौराहे पर आयोजित किया गया।
तिरंगा यात्रा 1090 चौराहे से अंबेडकर पार्क होते हुए अंबेडकर चौराहे, गोमतीनगर तक गई !
1090 चौराहे पर 04 किलोमीटर की पैदल इस तिंरगा यात्रा का समापन किया गया।
कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी द्वारा कोरोना काल के दौरान लोगो की मदद कराने वाले वालंटियर्स को तथा सफाई कार्मिकों को साल ओढ़कर एवम् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया भी गया।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[8/12, 3:57 PM] +91 83820 79657: लखनऊ 12 अगस्त22लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देश वासियों को रक्षा बंधन की बधाई दी
भाई बहनों के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन आज बड़े प्रेम भाव के साथ मनाया गया
कई बहनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को राखी बांध कर बधाई दी
योगी आदित्यनाथ जी ने कहा ये भाई बहन के प्रेम का प्रतीक का त्योहार है रक्षा बंधन
एक भाई अपनी बहन की रखा का वचन देता है
रक्षा बंधन का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया
लखनऊ से अर्चना खन्ना की रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग