November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 11 नवम्बर 25*थाना मोहनलालगंज, कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस की तत्परता से एक अमूल्य जीवन की रक्षा!।*

लखनऊ 11 नवम्बर 25*थाना मोहनलालगंज, कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस की तत्परता से एक अमूल्य जीवन की रक्षा!।*

लखनऊ 11 नवम्बर 25*थाना मोहनलालगंज, कमिश्नरेट लखनऊ पुलिस की तत्परता से एक अमूल्य जीवन की रक्षा!।*

*घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस ने सिर्फ 2 मिनट में पहुंचकर बचाया।*

*दिनांक: 11 नवम्बर 2025*

*आज दिनांक 11 नवम्बर 2025* को *ग्राम कूढ़ा निवासी* *विशाल पुत्र कालिका* द्वारा थाना मोहनलालगंज पर सुबह *समय 10:15 बजे* सूचना दी गई कि उसका भाई गुड्डू पुत्र कालिका (उम्र लगभग 32 वर्ष) *घरेलू विवाद के चलते अपने कमरे में बंद होकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है।*

सूचना प्राप्त होते ही *ग्राम कूढ़ा क्षेत्र में भ्रमणशील थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम ने मात्र 02 मिनट के भीतर (समय 10:17 बजे) तत्काल मौके पर पहुँचकर* बिना विलम्ब किये त्वरित बचाव कार्यवाही की।
पुलिस टीम द्वारा कमरे का *बंद दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया गया* , जहाँ गुड्डू उपरोक्त लाल साड़ी के सहारे छत की कुंडी से *फांसी लगाने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें समय रहते बचा लिया गया।*

*प्रथमदृष्टया परिजनों से जानकारी में ज्ञात हुआ* कि उक्त व्यक्ति *नशे की अवस्था में था तथा पत्नी से हुए विवाद के कारण आवेशवश* यह कदम उठाने का प्रयास कर रहा था। गुड्डू उपरोक्त यूपीएल फैक्ट्री में चालक के पद पर कार्यरत हैं, *जिन्हें थाना स्थानीय पर लाकर परामर्श (काउंसलिंग) दी जा रही है। वर्तमान में वे पूर्णतः स्वस्थ एवं स्थिर हैं।*

पुलिस टीम एवं परिजनों की त्वरित, संवेदनशील एवं मानवीय कार्यवाही से एक अमूल्य जीवन को बचाया जा सका, जिसकी स्थानीय नागरिकों द्वारा व्यापक सराहना की जा रही है।

*पुलिस टीम के सदस्य:*

01-आरक्षी किशन जायसवाल

02-आरक्षी सत्येंद्र

*थाना मोहनलालगंज, लखनऊ पुलिस*
जन सुरक्षा एवं सहायता के लिए सदैव तत्पर है।

Taza Khabar