January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 10 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ 10 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ 10 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- ट्रेन के आगे कूदकर युवक-युवती ने दी जान, राजाजीपुरम क्षेत्र में दोनों ट्रेन के आगे कूदे , आत्महत्या के कारणों का अभी नहीं चला पता , पुलिस के मुताबिक लड़की की गुमशुदगी दर्ज थी , दोनों के बीच के रिश्ते को लेकर तहकीकात जारी, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है , तालकटोरा थाना क्षेत्र की घटना

➡लखनऊ- कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुद्र दमन सिंह की पीसी , ‘मनरेगा ने गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत की’, ‘गांवों में रोजगार, पलायन पर लगी थी रोक’, ‘मजदूरों को काम करने का मिला था अधिकार’, नए कानून में मुआवजे का अधिकार खत्म-रुद्र

➡प्रयागराज – मेला प्राधिकरण में CM योगी की मीटिंग खत्म, मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या की समीक्षा, सीएम योगी ने तैयारियों को लेकर समीक्षा की, बैठक के बाद सीएम योगी ने की प्रेस वार्ता, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के लिए CM रवाना, 4:10 बजे एयरपोर्ट से लखनऊ रवाना होंगे CM

➡आगरा – क्रिप्टोकरंसी के नाम पर ठगी गैंग का भंडाफोड़ , 6 स्टेट में हजारों लोगों से 50 करोड़ से ज्यादा ठगे , क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट के नाम पर किया गया फ्रॉड, गैंग के दो मास्टरमाइंड विनय, विनोद गिरफ्तार, विनोद पर बागपत में पहले से कई मुकदमे दर्ज, देशभर में सेमिनार कर लोगों को फंसाता था गैंग, भोले-भाले लोगों को क्रिप्टो में निवेश का लालच, मोटे मुनाफे का झांसा देकर की जाती थी ठगी, ठगी करने के बाद आरोपी हो जाते थे फरार, गैंग का एक साथी पहले भी भेजा गया था जेल, 2018 में बनाया ठगी का प्लान, तब से ठग रहे , ठगी के पैसों से विदेश में किया गया निवेश, मनी ट्रेल खंगालने में जुटी साइबर क्राइम टीम, बैंक खातों और डिजिटल लेनदेन की जांच जारी, ADCP क्राइम के नेतृत्व में साइबर टीम की कार्रवाई

➡बदायूं – बुजुर्ग ने की गोली मारकर की आत्महत्या, बीमारी से परेशान होकर खुद को मारी गोली , कई दिनों से बेटे को कॉल कर रहा था मृतक, परेशान पिता से कोई नहीं आया था मिलने, कोई देखभाल न करने की वजह से परेशान थे, 90 वर्षीय विद्या सागर रस्तोगी ने की आत्महत्या, वजीरगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर कस्बे की घटना

➡रायबरेली- मरीज के इलाज के नाम पर जमीन का सौदा, हॉस्पिटल संचालक ने करवाया परिजन से एग्रीमेंट, मरीज के परिजन से जमीन का करवाया एग्रीमेंट, मरीज को लेकर परिजन पहुंचे एसपी ऑफिस, न्यू सुविधा हॉस्पिटल संचालक संदीप पर आरोप, संदीप ने 6 बिसवा जमीन का करवा लिया एग्रीमेंट, शहर के बरगद चौराहा में है न्यू सुविधा हॉस्पिटल

➡लखीमपुर खीरी- बाघ का 60 वर्षीय ग्रामीण पर हमला, गंभीर घायल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती, पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंची, मझगईं वन रेंज के ग्राम बेला का मामला

➡बांदा- बांदा में पिता ने की मासूम बेटे की हत्या, शराबी ने की डेढ़ साल के बेटे की हत्या, सोते समय पत्नी के बगल से उठा ले गया, यमुना किनारे गला दबाकर बेरहमी से हत्या, नाव से नदी के बीच जाकर शव फेंक दिया, पुलिस ने हत्यारे पिता को किया गिरफ्तार, पिता ने खौफनाक करतूत पूछताछ में कबूली, पत्नी से विवाद में मासूम बेटे की हत्या की, पुलिस नदी में अभी बच्चे की लाश ढूंढ रही, पैलानी थाना क्षेत्र की सनसनीखेज वारदात

➡हाथरस- सड़क दुर्घटनाओं को लेकर डीएम दिखे सख्त, DM ने आगरा अलीगढ़ हाईवे पर किया निरीक्षण, सादाबाद क्षेत्र में ब्लॉक स्पॉट का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रहे मौजूद, सभी अनाधिकृत कट बंद करने के निर्देश दिए

➡मेरठ- कपसाढ़ कांड पर सांसद चंद्रशेखर आजाद बोले, सीएम ने कहा था बेटी से छेड़छाड़ की- चंद्रशेखर, तो यमराज आरोपी का इंतजार करेंगे- चंद्रशेखर, लेकिन क्या अभी यमराज सो रहे हैं- चंद्रशेखर, 52 घंटे से यमराज क्या छुट्टी पर हैं- चंद्रशेखर, एक सांसद कपसाढ़ नहीं जा सकता- चंद्रशेखर, क्या कपसाढ़ पाकिस्तान में है-चंद्रशेखर आजाद

➡आगरा- आगरा आईटीआई कॉलेज घोटाला मामला, प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम तक पहुंचा मामला, राष्ट्रीय छात्र परिषद ने खोली भ्रष्टाचार की पोल, ज्वाइंट डायरेक्टर, लिपिक उपेंद्र सिंह पर आरोप, उपेंद्र सिंह नियम विरुद्ध कॉलेजों के संरक्षक- आरोप, प्रमुख सचिव राजकीय ITI प्रधानाचार्य बैठक में पहुंचे, बैठक में कौशल विकास मिशन के डीपीएम शामिल, स्किल मैनेजर भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए

➡मेरठ- काशी टोल पर धरने पर बैठे चंद्रशेखर आजाद, पुलिस जबरन उठाने का कर रही है प्रयास, पुलिस कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई, पुलिस ने ASP कार्यकर्ताओं को उठाकर खदेड़ा, कपसाढ़ कांड के पीड़ित परिवार से मिलने की जिद, प्रशासन की अनुमति नहीं, टोल पर माहौल गर्म, चंद्रेशकर की डीएम, SSP से लंबी वार्ता विफल रही, गिरफ्तारी नहीं होने तक धरना देने की चेतावनी.

➡उन्नाव- फैक्ट्री में काम के दौरान मजदूर झुलसा, सहजनी के कत्था फैक्ट्री में करता है काम, घायल अस्पताल में कराया गया भर्ती, घयाल शिवकुमार शाहजहांपुर का है निवासी, गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के सहजनी का मामला

➡बांदा- राइफल क्लब मैदान की नीलामी 21 जनवरी को तय, ऐतिहासिक खेल मैदान बचाओ का प्रेस नोट जारी, खिलाड़ी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जारी किया प्रेस नोट, बांदा विकास प्राधिकरण की नीलामी के खिलाफ विरोध, कांग्रेस, सपा की धरना देकर मैदान बचाने की मांग थी, MLA प्रकाश द्विवेदी की भी CM से नीलामी रोकने की मांग, नीलामी रोकने की मांग तेज, खेल प्रेमी एकजुट, नीलामी रोकने का कोई आदेश नहीं- जिलाधिकारी, 17 जनवरी को रायफल क्लब में धरना प्रदर्शन होगा

➡उन्नाव- एक युवती के दो पति होने का दावा , युवती के घर युवक अंकुश ने काटी गर्दन, घायल युवक का दावा युवती उसकी पत्नी , घायल के दोस्त राजू ने भी दावा किया, घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती , पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡अलीगढ़ – अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत, मौके पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, थाना गोरई इलाके के मोनिया की घटना

———————————