November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 04सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें...................

लखनऊ 04सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….

लखनऊ 04सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ- मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर पर पथराव, मंत्री के घर पर ABVP छात्रों ने पथराव किया, पुलिस ने किसी तरह से छात्रों को हटाया, पुलिस ने मंत्री के घर के बाहर से छात्रों को हटाया ,

➡लखनऊ- अरुण राजभर का बयान ,लखनऊ आवास पर हुआ हमला- अरुण ,कुछ अराजक तत्वों ने की पत्थरबाजी- अरुण ,ओम प्रकाश राजभर को दी गालियां- अरुण ,यह गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं- अरुण राजभर,अतिपिछड़े वर्ग के नेता से दुर्व्यवहार- अरुण ,प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्रवाई करे- अरुण

➡लखनऊ-श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी पर FIR,बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली में दर्ज हुआ केस,यूपी उच्च शिक्षा परिषद ने कराई प्राथमिकी दर्ज,अवैध रूप से संचालित किए जा रहे विधि पाठ्यक्रम

➡लखनऊ-एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,मंत्री ओपी राजभर के आवास के बाहर किया प्रदर्शन,ओपी राजभर के बयान को लेकर दिखी नाराजगी,ABVP कार्यकर्ताओं में बयान को लेकर दिखी नाराजगी ,मंत्री ने ABVP कार्यकर्ताओं को गुंडा कहा था

➡मुजफ्फरनगर-मुजफ्फरनगर में बारिश को लेकर स्कूलों की छुट्टी,जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश पर आज छुट्टी,कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के बच्चों की हुई छुट्टी,4 सितंबर को कक्षा 1 से कक्षा 12 तक की छुट्टी,बीएसए संदीप कुमार ने आदेश किया जारी

➡कन्नौज -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का कन्नौज दौरा आज,आज लखनऊ से दोपहर 12.30 बजे पहुंचेंगे ठठिया,दिवंगत ब्रजेश राठौर के घर पहुंचकर देंगे श्रद्धांजलि,इंदरगढ़ और उमर्दा भी जाएंगे अखिलेश यादव,दिवंगत सपा समर्थकों को देंगे श्रद्धांजलि,कई और सपा नेताओं के घर भी जा सकते अखिलेश

➡आगरा -आगरा में भारी बारिश, आज बंद रहेंगे स्कूल,कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश,डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने निर्देश किए जारी

➡दिल्ली-केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पंजाब दौरा आज,अमृतसर, कपूरथला और गुरदासपुर का करेंगे निरीक्षण,बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नुकसान-राहत कार्यों पर करेंगे चर्चा,फसलों को हुए नुकसान का जायज़ा लेंगे केंद्रीय कृषि मंत्री,किसानों से सीधे संवाद और नुकसान का आंकलन करेंगे

➡प्रयागराज-कहासुनी में 2 दोस्तों की बीच विवाद,एक पक्ष ने युवक को मारी गोली,गोली के छर्रे लगने से युवक घायल,इलाज के लिए भेजा है हॉस्पिटल,पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया,फूलपुर के बस अड्डा के पास की घटना

➡कानपुर -बस ने रिटायर्ड पोस्टमास्टर को कुचला,बस के नीचे दबकर व्यक्ति की हुई मौत,बिठूर क्षेत्र के नारामऊ के रहने वाला था मृतक,मौके पर मौजूद राहगीर बनाते रहे वीडियो ,घटना का दर्दनाक वीडियो आया सामने,राहगीरों ने बस चालक को पुलिस को सौंप,कल्याणपुर क्षेत्र के अंदर इंदिरा नगर का मामला

➡सीतापुर-बाघ की दहशत के बीच तेंदुए की आमद,,नदी किनारे बाग में ग्रामीणों ने देखा तेंदुआ,मवेशियों के झुंड के भागने से ग्रामीणों को हुई शंका,बाग में बैठकर गुर्राते हुए वीडियो वायरल ,ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर वन विभाग को दी सूचना,शहर से सटे गांव लोधौरा में दहशत का माहौ

➡बांदा-बांदा में शातिर चोर गिरोह गिरफ्तार,ट्रेन-बस में सवारी बनकर करते थे चोरी,पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 5 चोरों को दबोचा,कब्जे से सोना-चांदी, तमंचा और कारतूस बरामद,कई जिलों में दर्ज हैं चोरी के संगीन मामले,चिल्ला थाना पुलिस ने सुहुरपुर मोड़ से की गिरफ्तारी

➡फतेहपुर-PM आवास योजना और मनरेगा में बड़ा घोटाला,55 लाख से अधिक की धनराशि का फर्जीवाड़ा,फर्जी मास्टर रोल बनाकर मजदूरी की रकम निकाली ,अधिकारी और कर्मचारियों ने मिलकर किया घोटाला,10 कर्मचारियों पर दर्ज हुई एफआईआर,तत्कालीन और वर्तमान अवर अभियंता शामिल,वर्तमान ग्राम विकास अधिकारी भी नामजद,ग्रामीण लेखा सहायक मनरेगा पर भी एफआईआर,3 कंप्यूटर ऑपरेटरों पर भी कार्रवाई,पंचायत सचिव, सहायक पूनम देवी भी आरोपित,सीडीओ पवन कुमार मीणा के आदेश पर हुई FIR,बीडीओ ने दर्ज कराई रिपोर्ट, विभाग में मचा हड़कंप,असोथर ब्लॉक की सरकंडी ग्राम पंचायत का मामला

➡मुजफ्फरनगर -सरकारी अनाज गोदाम में चोरी का बड़ा मामला,सरकारी कट्टों को प्राइवेट कट्टो में बदलने का खेल,खुले कट्टो के मुंह को बंद करता दिखा मजदूर,सीसीटीवी फुटेज में दिखा पप्पू लाला,खतौली में आटा चक्की का बड़ा कारोबारी,पप्पू, मजदूरों का सरकारी अनाज चावल से खिलवाड़,वीडियो वायरल होने के बाद सबूत मिटाने की कोशिश,सीसीटीवी तोड़कर सबूत मिटाने की कोशिश,अधिकारियों ने मामला दबाने की कोशिश की,बारिश का हवाला देकर मामला दबाने की कोशिश,पूर्व BJP MLA विक्रम सैनी ने की प्रकरण की शिकायत,शिकायत के बाद एसडीएम जांच के लिए पहुंचे,सरकारी गोदाम में मात्र चीनी की जांच की,चावल और गेहूं की कोई भी जांच नहीं की,खतौली के तिगाई स्थित सरकारी अनाज गोदाम का मामला

———————————————————————-

Taza Khabar