लखनऊ २४ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………*
➡लखनऊ- पुलिस टीम पर हमले का आरोपियों पर FIR,एक दर्जन नामजद और 40 अज्ञात पर केस, कल मामूली विवाद में दो गुटों में हुआ था पथराव, सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी हुए थे चोटिल, गोसाईगंज थाना क्षेत्र के नारेपार का मामला
➡लखनऊ- FSDA कमिश्नर रौशन जैकब का सख्त एक्शन, घटिया पानी सप्लाई पर 27 ब्रांड्स पर रोक लगी, बाजार में बिकने वाली पानी की बोतलों में घातक पानी, फिट ब्रांड वाटर का सैंपल जांच में फेल हुआ, प्रदेश भर में कई ब्रांड के नमूने फेल पाए गए, निर्माण, भंडारण, वितरण-विक्रय पर तत्काल प्रतिबंध, उत्तर प्रदेश में सभी 27 ब्रांड्स पर रोक लगाई, 48 घंटे में मौजूदा स्टॉक की जानकारी मांगी, उत्पाद को तुरंत रिकॉल करने का आदेश दिया, बाजार से पानी की बोतलें वापस मंगाने की प्रक्रिया शुरू
➡लखनऊ- Rails Through Raj पुस्तक का किया गया विमोचन, डिप्टी CM बृजेश पाठक ने पुस्तक का किया विमोचन, यूनिवर्सल बुक सेलर्स गोमती नगर में विमोचन किया, आधुनिक रेल कोच फैक्ट्री के GM पीके मिश्रा ने लिखी पुस्तक, रेलवे डिवीजन के तमाम अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद
➡वाराणसी- पॉस इलाके में देहव्यापार का गंदा खेल, SOG 2 की टीम की सूचना पर छापेमारी, संचालिका सहित 4 महिलाएं मौके पर मिली, एक कस्टमर को भी पुलिस ने पकड़ा, फ्लैट में बड़ी मात्रा में अनैतिक सामग्रियां मिली, कैंट क्षेत्र के कुंज बिहार कॉलोनी का मामला
➡प्रयागराज- माघ मेला के एक शिविर में लगी आग, टेंट और गृहस्थी का सामान जलकर राख, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया, दो टेंट और गृहस्थी का सामान जला, सेक्टर 6 के किशोरी मठ की घटना
➡जालौन- परिजनों के विरोध पर पीड़िता का मेडिकल, परीक्षण में नाबालिग संग रेप की पुष्टि, मुकदमे में बढ़ी रेप और पॉस्को की धारा, गांव का ही दुकानदार करता रहा उत्पीड़न, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र का मामला
➡आजमगढ़- चंदा मांगने के विवाद में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस जांच और कार्रवाई में जुटी, कप्तानगंज क्षेत्र के डिहवा कुशमहरा का मामला
➡हमीरपुर- बंदरों से निजात दिलाने को लखनऊ से आई टीम, एक दिन में मुख्यालय इलाकों से पकड़े 15 बंदर, शिकायत मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम, विशेष उपकरणों की मदद से बंदरों को पकड़ा गया, बंदरों को जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया, वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की, सतर्क रहने और सूचना देने की अपील की
➡बहराइच- उत्तर प्रदेश दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन, BUA अध्यक्ष रविशंकर त्रिपाठी रहे मुख्य अतिथि, कार्यक्रम में DM, SP, और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन
➡मिर्जापुर- जिम के बहाने धर्मांतरण मामले में अपडेट, दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया आरोपी इरफान, दुबई भागने की फिराक में था 25 हजार का इनामी, आरोपी की पत्नी ने वीडियो जारी कर लगाई गुहार
➡चित्रकूट- आयुष हत्याकांड मामले से जुड़ी खबर, घटना के बाद कस्बे में पुलिस सतर्कता बढ़ी, SP अरुण कुमार सिंह ने किया पैदल भ्रमण, संवेदनशील इलाकों का लिया सुरक्षा जायजा, आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की, विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी भी पहुंचे, पीड़ित अशोक केशरवानी के घर पहुंचे विधायक, विधायक ने हर संभव मदद का दिया भरोसा, बरगढ़ थाना क्षेत्र का है पूरा मामला
➡देहरादून- वर्दी घोटाले में CM धामी का सख्त एक्शन, DIG अमिताभ श्रीवास्तव को किया निलंबित, महानिदेशक होमगार्ड्स की रिपोर्ट पर कार्रवाई, 2024-25 और 2025-26 के टेंडर में अनियमितता, सीएम धामी ने संयुक्त जांच समिति गठित की, जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन- सीएम धामी, वर्दी सामग्री खरीद में वित्तीय घपले के आरोप
➡देहरादून- BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की सरकार से मांग, गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित हो- BKTC,धार्मिक स्थलों पर गैर हिंदू प्रवश वर्जित हो-BKTC,बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव ले आएगी बीकेटीसी
➡रुड़की- युवक पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला, धारदार फावड़े-लाठी से युवक पर जानलेवा हमला, चारों ओर से घेरकर युवक की बेरहमी से पिटाई, युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा गांव का मामला
➡दुबई- ICC टी-20 विश्वकप से बाहर हुआ बांग्लादेश, आधिकारिक तौर पर बाहर हुआ बांग्लादेश, आईसीसी ने एक लेटर लिखकर पुष्टि की, ICC ने बांग्लादेश को इसके बारे में जानकारी दी, बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड टूर्नामेंट में शामिल, स्कॉटलैंड को विश्वकप में शामिल करने की पुष्टि
————————————————————————————

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*