January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ खास खबर। .. लखनऊ चिड़ियाघर में बच्चे मना सकेंगे जन्मदिन नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में शुरू हुई नई सुविधा पार्टी ऑन व्हील्स के तहत होगी बर्थडे सेलिब्रेशन बुकिंग के लिए देने होंगे 5100 रुपये पुरानी बाल रेल का भी किया गया रिनोवेशन प्राणि उद्यान कार्यालय से 10 रुपये में मिलेगा बुकिंग फॉर्म फूड कोर्ट से मनपसंद भोजन की भी बुकिंग होगी लखनऊ UP के 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन लखनऊ छावनी स्थित आर्मी मेडिकल कोर स्टेडियम में होगी भर्ती रैली का आयोजन 6 फरवरी से 20 फरवरी तक होगा 13 हजार अभ्यर्थी भर्ती रैली में लेंगे हिस्सा लिखित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा अग्निवीर जीडी टेक्निकल क्लर्क स्टोर कीपर और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती अभ्यर्थियों को रात 2 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य यह उत्तर प्रदेश की छठवीं अग्निवीर भर्ती रैली होगी  लखनऊ अमौसी में पीपीपी मॉडल पर बनने वाले अत्याधुनिक बस अड्डे का रास्ता साफ 26 फरवरी तक जगह खाली कर निर्माण एजेंसी को सौंपने के निर्देश 1 मार्च से बस अड्डे का निर्माण कार्य शुरू होगा 160 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा अत्याधुनिक बस अड्डा अमौसी में परिवहन निगम की वर्कशॉप को विकसित किया जाएगा प्रस्तावित बस अड्डा 6 मंजिला होगा, टेंडर प्रक्रिया पूरी अमौसी शहर का चौथा पीपीपी मॉडल बस अड्डा बनेगा लखनऊ गोसाईंगंज उपकेंद्र से सदरपुर करोरा गांव के ट्रांसफार्मर से चोरी चोर ट्रांसफार्मर से तेल कॉपर व अन्य सामग्री चुरा ले गए गोसाईंगंज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज ट्रांसफार्मर की सप्लाई काटकर हुई चोरी की वारदात चोरी से करीब 200 परिवार 15 घंटे तक अंधेरे में रहे एलटी लाइन से बिजली आपूर्ति हुई बहाल पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ २२ दिसंबर २५ * लखनऊ – यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया।

लखनऊ २२ दिसंबर २५ * लखनऊ – यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया।

लखनऊ – यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया।

वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 24496.98 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया।

राजस्व लेखा का व्यय 18369.30 करोड़ और पूंजी लेखे का व्यय 6127.68 करोड़ रुपये प्रस्तावित।

वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार मूल बजट का 3.03 प्रतिशत।

वित्तीय वर्ष 2025-26 का मूल बजट 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपये था।

औद्योगिक विकास के लिए 4874 करोड़ रुपये, ऊर्जा क्षेत्र में 4521करोड़ रुपये प्रस्तावित।

स्वास्थ्य क्षेत्र में 3500 करोड़ रुपये और नगर विकास के लिए 1758.56 करोड़ रुपये प्रस्तावित।

तकनीकी शिक्षा के लिए 639.96 करोड़, महिला और बाल विकास के लिए 535 करोड़ प्रस्तावित।

नेडा के लिए 500 करोड़ रुपये और मेडिकल शिक्षा के लिए 423 करोड प्रस्तावित।

वित्त वर्ष 2025-26 के अनुपूरक बजट में गन्ना और चीनी मिल के लिए 400 करोड़ रुपये प्रस्तावित।

उत्तर प्रदेश का जीएसडीपी 31 लाख 914 करोड़ आंका गया है, उत्तर प्रदेश राजस्व सरप्ल्स स्टेट।।