January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

नई दिल्ली २१ दिसंबर २५ *  यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश राज्यों से बड़ी खबरें। ...

लखनऊ १९ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ १९ दिसंबर २५ * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 2  बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡ लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, कोडीन कफ सिरप पर बोले ब्रजेश पाठक, वांछित लोग सपा के करीबी हैं – पाठक, पूरी पार्टी एक परिवार चला रहा- पाठक, ये सिर्फ दूसरों पर आरोप लगाते हैं- पाठक, सपा एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी – पाठक, ये लोग फैमिली का विकास करते हैं- पाठक, ये सत्ता में आते ही जेब भरते हैं – पाठक

➡ गाजीपुर- सम्राट ढाबे में खाने में मिला मरा हुआ चूहा, खाने के दौरान दही में मिला मरा चूहा, ग्राहकों ने वीडियो बनाकर वायरल किया, वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर है सम्राट ढाबा, वायरल वीडियो के बाद FSDA की छापेमारी, जांच में सम्राट ढाबे में मिली खामियां, सीज

➡ आगरा- दवा बाजार में ड्रग विभाग की छापेमारी, कल वरदान मेडिकल एजेंसी पर पड़ा था छापा, एजेंसी पर औषधि विभाग का पड़ा था छापा, मेडिकल एजेंसी से मिली थी सरकारी दवाएं, ESI अस्पताल की एंटीबायोटिक दवाओं के 13 डिब्बे मिले, करीब 1300 टैबलेट जब्त, बैच नंबर से होगी जांच, जांच के दौरान कई दवाएं बिना बिल के मिली, नकली दवाओं के कारोबार की आशंका, जांच जारी, दवा बाजार वरदान मेडिकल एजेंसी का मामला

➡ श्रावस्ती- श्रद्धालुओं की जान खतरे में डालकर चालक फरार, नेपाल के सोनौली से निकली थी प्राइवेट बस, इकौना में पुल से बस टकराई, चालक फरार, बस में सवार श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी

➡ बलिया- मंटू कुमार की मौत का मामला, मंटू कुमार का शव पैतृक गांव में पहुंचा, हजारों लोग कर रहे मुआवजे की मांग, डीएम मऊ, SP बलिया को बुलाने की मांग, मऊ में मंटू पर जानलेवा हमला किया था, मंटू की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत

➡ नोएडा- नोएडा में स्कूलों को आया HOAX मेल, बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया, भीड़ वाले इलाके में मौके पर पहुंची पुलिस, मौके पर ATS की टीम भी कर रही चेकिंग, अलग-अलग स्कूल में नहीं मिला कुछ संदिग्ध, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड की मदद से सर्च अभियान, HOAX मेल का सोर्स पता लगाने में जुटी पुलिस, अलग-अलग स्कूल में चलाया गया सर्च अभियान, बोटैनिकल गार्डन पर पुलिस कर रही चेकिंग

➡ हमीरपुर- किसान को बेहरमी से पीटा गया, फसल बर्बाद करने से रोकने पर पीटा, हमलावरों ने किसान की चोटी उखाड़ दी, आरोपियों ने किसान की फसल की थी बर्बाद, पीड़ित किसान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, थाना मुस्करा के मिहुना गांव का मामला

➡ बलरामपुर- हत्या के मामले में 2 अभियुक्तों को सजा, 2 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा, 30-30 हजार रूपए के अर्थदंड की सुनाई सजा, दहेज हत्या मामले में न्यायालय ने सुनाई सजा, थाना हर्रैया के हिंडुलीकला गांव का मामला

➡ रायबरेली- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की प्रेस कांफ्रेंस आयोजित, UP रिसर्च इंटेसिव हब बनेगी सीयू यूपी, सीयू यूपी ने लांच किए 21 प्रोग्राम्स, देश की पहली AI- ऑगमेंटेड प्राइवेट यूनिवर्सिटी

➡ बाराबंकी- माइनर काटने से किसानों की फसल जलमग्न, किसानों की सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न, सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते नुकसान, किसानों की गेहूं, सरसों की फसल में नुकसान, पंपिंग सेट लगाकर पानी निकालने में लगे किसान, किसानों ने सिंचाई विभाग पर लगाए गंभीर आरोप, शिकायत के बाद अधिकारियों ने नहीं सुनी बात, तहसील सिरौलीगौसपुर के पीठापुर का मामला

➡ लखनऊ- उत्तर रेलवे द्वारा आलमबाग में मॉकड्रिल, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मॉकड्रिल की गई, रेलवे अधिकारी समेत तमाम अफसर रहे मौजूद

➡ मथुरा- अस्पताल ने निकाली बच्चे की किडनी, पेट का इलाज कराने लाए थे परिजन, डेढ़ साल के मासूम मयंक को थी दिक्कत, डायरेक्टर समेत 8 डॉक्टरों पर मुकदमा, कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, केडी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना, जिले के छाता थाना क्षेत्र का मामला

➡ बदायूं- शीतकालीन गणना में मिले 34 सारस, 20 कर्मचारियों ने 2 दिन में किया सर्वे, वन विभाग के 20 कर्मचारियों ने किया सर्वे, सामाजिक वानिकी क्षेत्र कार्यालय सहसवान का मामला

➡ कन्नौज- युवक का शव मिलने का मामले, पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस को खून से सनी मिली ईंट, पिता ने 3 के खिलाफ दी तहरीर, काकरकुई निवासी था श्याम सुंदर

➡ हापुड़- 20 फुटा रोड़ पर जलभराव से परेशानी, नगर पालिका अधिकारियों की लापरवाही, पिलखुआ क्षेत्र के सादिकपुर का मामला.