लखनऊ/कानपुर02नवम्बर23*आई आई टी का 64 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया।
*मुख्य सचिव ने आईआईटी कानपुर के 64वें स्थापना दिवस तथा संस्थान फेलो एवं पूर्व छात्र पुरस्कार समारोह में प्रतिभाग किया*
*समारोह में मुख्य सचिव को प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार से किया गया सम्मानित*
*दिनांक: 02 नवंबर, 2023*
*लखनऊ/कानपुर।* मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटीके) के 64वें स्थापना दिवस तथा संस्थान फेलो एवं पूर्व छात्र पुरस्कार समारोह में प्रतिभाग किया। समारोह में मुख्य सचिव को प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सम्मान प्राप्त करने उपरान्त अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव ने आईआईटी के प्रोफेसरों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया है। आज वह जो कुछ भी हैं वह इस संस्थान की वजह से हैं। आईआईटी कानपुर से पैशन फार एक्सीलेन्स, नेवर गिव अप एटीट्यूड, कलैबरेट अप्रोच और यहां के संस्कार सीखने को मिला है। संस्थान में हर चीज साथ मिलकर करना होता था। 40 वर्ष की सेवा में हर कार्य में आईआईटी कानपुर से प्राप्त शिक्षा का योगदान रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने उन सभी प्रोफेसर को याद किया, जिन्होंने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। यह सम्मान हमारे माता-पिता व बच्चों का है, जिनका मुझे हर पल साथ मिला। गांव के रहने वाले माता-पिता से संस्कार मिला, अर्धांगिनी का साथ और सहयोग मिला।
————

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
दिल्ली27अक्टूबर2025*विकास दलाल बुराड़ी का बड़ी से बड़ी बैंकों में करोड़ो रूपये का फर्जी जालसाज कारनामा।
नई दिल्ली27अक्टूबर25*’आपके देश की इमेज विदेश में खराब हो रही है’, आवारा कुत्तों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किसे लगाई लताड़?*