रोहतास9अगस्त25*थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS गिरफ्तार; फर्जी NSG कमांडो भी गिरफ्तार*
__________________________________
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️* _________________________________
रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पुलिस पदाधिकारी को धमकी देने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि दो साइबर अपराधियों द्वारा इंद्रपुरी थाना के एक कांड में थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति को मदद करने के लिए थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी को फोन पर धमकी दी गई। व्यक्ति ने खुद को वरीष्ठ आईपीएस अधिकारी बताकर थानाध्यक्ष को नौकरी से डिसमिस करने की धमकी की।घटना 6 जुलाई की है।
इस संबंध में एएसपी अतुलेश झा ने कहा कि मामले को लेकर टीम गठित कर दोनों अपराधियों को पकड़ा गया है। जिस मोबाइल नंबर से धमकी दी गई थी। दोनों मोबाइल धारक और उपयोगकर्ता भोजपुर जिला के प्रदीप पांडेय और बक्सर जिला के मनीष कुमार पाण्डेय हैं। जिन्हें मोबाइल के लोकेशन पर पकड़ा गया है। दोनों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं। इस गिरोह का काम ही है कि पुलिस पदाधिकारीयों और अन्य विभाग के पदाधिकारियों को संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी बन धमकी देते हुए अपने मनमाने ढंग से काम करवाते हैं। दोनों किसी परिचित पर हुए केस में पैरवी करना, धमकी देना, युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर राशि लेने का काम करते है। इनके गिरोह के अन्य लोगों के बारे में पता चला है कि पुलिस एवं अन्य सिविल डिपार्टमेंट के अलावा ये अन्य युनिफॉर्म सर्विस के पदाधिकारी का नाम उपयोग कर लोगों को धमकाते हैं और अधिकारियों के पहचान पत्र उपयोग करते हैं।
गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही है। पकड़े गए दोनों लोगों में एक खुद को एनएसजी कमांडो 515 केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का रक्षक और दूसरा वाला खुद को वरीय आईपीएस बता रहा था। इनके पास से एक एंड्राइड मोबाइल भी प्राप्त हुआ है। छापेमारी दल में इन्द्रपुरी थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी, पुअनि करण कुमार, विश्वनाथ सिंह, प्रदीप कुमार, सरोज कुमार, मदन कुमार भारती समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):