रोहतास7जून25*ईद-उल-अजहा: डेहरी सहित सभी जिलों में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ कुर्बानी का त्योहार*
_________________________
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक✍️* __________________
रोहतास*बकऱीद, जिसे ईद-उल-अजहा या कुर्बानी की ईद कहते हैं,पूरी तरह शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार के दिशा-निर्देशन में त्योहार से पूर्व जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कराया गया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी प्रमुख स्थानों मस्जिदों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।*
*👉 हाफिज अलाउद्दीन साहब के द्वारा ईदगाह मस्जिद में नमाज अदा कर देश में अमन चैन,तरक्की उन्नति वह आपसी भाईचारगी की मांगी गई दुआ🤲*
*नमाज अदाकार सभी नमाज जिओ ने एक दूसरे से गले मिलकर त्योहार की दी मुबारकबाद साथ ही बच्चों में भी देखी गई काफी उत्साह*
*त्योहार के मौके पर जिले के विभिन्न इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाहों और मस्जिदों में पारंपरिक ढंग से नमाज अदा की। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर त्योहार की बधाइयां दी गईं। स्थानीय प्रशासन की सतर्कता के चलते त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।*
स्थानीय सूचना तंत्र “यूपीआजतक” को जिले में कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। सभी लोगों ने सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाया और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सभी जाति धर्म के लोग सहयोग किये।
*👉 क्या है ईद-उल-अजहा का महत्व:*
*धार्मिक पृष्ठभूमि:*
इस्लामी मान्यता के अनुसार— अल्लाह ने हज़रत इब्राहीम की भक्ति की परीक्षा ली। उन्हें सपना आया कि वे अपने प्यारे बेटे इस्माईल (अलैहिस्सलाम) को अल्लाह के हुक्म पर कुर्बान करें। वे तैयार हो गए, लेकिन अल्लाह ने आख़िरी पल में उनके बेटे की जगह एक दुम्बा (भेड़) भेज दिया। तभी से इस घटना की याद में कुर्बानी की परंपरा शुरू हुई। कुर्बानी के मांस को तीन भागों में बांटकर गरीबों, रिश्तेदारों और अपने परिवार में वितरित किया जाता है।
*भारत में बकऱीद:*
भारत में बकऱीद का इतिहास इस्लाम के आगमन के साथ जुड़ा है। 7वीं सदी में अरब व्यापारियों और सूफी संतों के माध्यम से इस्लाम भारत में आया। दिल्ली सल्तनत और मुग़ल काल के दौरान बकऱीद व्यापक रूप से मनायें जाने लगा। आज यह त्योहार भारत के कोने-कोने में श्रद्धा और भाईचारे के साथ मनाया जाता है।
*सामाजिक संदेश:*
बकऱीद का असल मक़सद है— त्याग, समर्पण, और समानता का संदेश देना। गरीबों का ख्याल रखना और समाज में भाईचारे को बढ़ावा देना।
*👉पुरे बिहार डिवीजन प्रशासन की ओर से जनता को धन्यवाद*
*जिला प्रशासन ने त्योहार को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए आमजन की सहभागिता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। सुरक्षा बल और प्रशासनिक अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया और सजगता के कारण जिले में सौहार्द का माहौल बना रहा।*
*”न्यूज़ यूपी आज तक टीम” के तरफ से हज़रत अब्राहम/इब्राहिम में आस्था रखने वाले सदस्यों को ईद-उल-अजहा पर्व की दिली💗 मुबारकबाद 🎊*
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट