रोहतास6अगस्त25*जिला परिवहन कार्यालय में 2.करोड़ से अधिक का गबन, एफआईआर दर्ज*
_____________________________________
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
_____________________________________
जिला परिवहन कार्यालय में दो करोड़ तीस लाख पचास हजार इक्यासी रुपये के गबन का मामला सामने आया है। ऑडिट रिपोर्ट में इस घोटाले का खुलासा हुआ, जिसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू ने नगर थाना सासाराम में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित कर्मियों की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2021 से 2025 के बीच की गई ऑडिट जांच में यह बड़ा घोटाला उजागर हुआ है।
ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, विभाग के कर्मियों ने मोटर व्हीकल टैक्स और ई-चालान के नाम पर वसूली गई राशि को सरकारी खाते में जमा नहीं कराया। डीटीओ रामबाबू के मुताबिक, विभाग के कर्मचारी अजय कुमार सिंह और अक्षय कुमार ने लगभग 2.करोड,76, लाख 51, हजार 131, रुपये मोटर वाहन कर के रूप में वसूला, लेकिन वह राशि सरकारी खाते में जमा नहीं की गई। वहीं, कार्यालय के प्रोग्रामर अनिल कुमार और डाटा एंट्री ऑपरेटर (जिसका नाम भी अनिल कुमार है) ने 55 लाख रुपये के ई-चालान की राशि गबन कर ली। ऑडिट रिपोर्ट में इस घोटाले की पुष्टि होने पर डीटीओ ने नगर थाना में चारों कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी जांच/ कार्रवाई शुरू
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।