*बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
रोहतास30सितम्बर24*सार्वजनिक नाली में नहीं जाने दे रहे हैं पानी मामला दावत आंचल का*
*प्रशासन भी दबंगई लोगों के दे रहे है साथ*
*मौके पर पहुंचा प्रशासन लेकिन दबंग के साथ नजर आए प्रशासन के लोग*
*बंद नाली के कारण अति पिछड़ी जाति के मुस्लिमो का खाना पकाना तो किसी प्रकार चल रहा है लेकिन उनका नहाना धोना और कपड़े बर्तन साफ करना बंद है*
*उच्च-नीच-भेद-भाव से अलग धर्म इस्लाम है पर वही इस धर्म के बड़े जाती वाले, दर्जन भर अति पिछड़े मुसलमान के घरों का पानी की निकासी पर विगत 3 माह से रोक लगा रखे हैं जबकि यहां सार्वजनिक नाली सीमित है, पिछड़ी मुसलमान को छोड़ सबका पानी का निकासी होता आ रहा है वही गांव के B.D.C प्रतिनिधि मनोज सिंह कुशवाहा ने कहा कि दोनों पक्ष मिलकर इस समस्या का निवारण कर ले तो बहुत ही अच्छा होगा दोनों पक्ष के लिए ताकि जो लोग बहुत बुरी हालत से अपना जीवन यापन कर रहे हैं अंसारी वर्क के लोग इनका पानी का निकासी हो जाए जिससे अति पिछड़े वर्ग के लोगों में खुशियां लौट आए*
*मनोज सिंह कुशवाहा ने बतलाया कि पहले से उसमें और लोगों का पानी जा रहा है तो बाकी के 5 घरों का पानी जाने से क्या दिक्कत हो जाएगा?*
*मनोज सिंह ने जिला प्रशासन वह वरीय अधिकारी से गुहार लगाई है कि इस समस्या का जल्द से जल्द निष्पादन करें ताकि जो लोगों की जिंदगी नर्क बनी हुई है नाली का पानी रुकने के कारण उन लोगों की भी जिंदगी में खुशियां लौट आए*
*मनोज सिंह ने कहा कि सरकार की जमीन पर बने हुए नाली में पानी जाने से रोकने वाले कौन होते हैं? यदि जो रोक रहा है वह लोगों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए*
*BDC मनोज सिंह कुशवाहा ने प्रशासन पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें प्रशासन की मिली भगत है जिस कारण इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है*
*जबकि गांव के मुखिया सरपंच से लेकर मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु भी यही चाह रहे है की बने हुए नाली से बाकी भी जो 5 धरो का पानी है वह भी इसी नाली से पानी बहे लेकिन बड़े दबंगों के आगे शासन प्रशासन के लोगों ने घुटने टेक रखे हैं जिस कारण इस समस्या का निष्पादन नहीं हो पा रहा है आखिर कब इन मजबूर अशाहय लोगों को न्याय मिलेगा? उम्मीद की आस लगाए बैठे सहेनाव गांव के मुस्लिम समुदाय के अती पिछड़े वर्ग के लोग*
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक✍️*
More Stories
अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें