रोहतास3अक्टूबर25*बिहार चुनाव से पहले शाहाबाद पुलिस में बड़ा फेरबदल, डीआईजी ने 143 पुलिस पदाधिकारियों का किया गया ट्रांसफर*
___________________________________
रोहताससे संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक✍🏻___________________________________
शाहबाद पुलिस प्रक्षेत्र के रोहतास,भोजपुर,कैमूर और बक्सर गृह जिला में पदस्थापित 143 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर दूसरे जिलों में किया गया है। शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी डॉ.सत्य प्रकाश के अनुसार पुलिस मुख्यालय व चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में प्रक्षेत्र के गृह जिलों में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक व सहायक पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों का स्थानांतरण प्रक्षेत्र के दूसरे जिलों में किया गया है। उन्होंने बताया कि कैमूर जिले के बीस भोजपुर के 66,बक्सर के 25 और रोहतास के 32 पुलिस अधिकारियों का दूसरे जिलों में स्थानांतरण किया गया है। सभी को स्थानांतरित जिला बल में तत्काल योगदान देने हेतु आदेश दिया गया है।
रोहतास जिले से पुलिस अवर निरीक्षक नुमान खान,अरुण कुमार सिंह,राधेश्याम राम,हरेंद्र सिंह,गायत्री तिवारी,हंसराज राम, विक्रमा राम,लालमुनी देवी, महेंद्र तिवारी,मोहम्मद.असगर अली,जिया उल हक खान, बैरिस्टर तिवारी, कामता राम, बैरिस्टर पाल,सुदामा चौबे,रविंद्र कुमार सिंह,बाबूराम सिंह,महेंद्र नाथ सिंह,मुजफ्फर इमाम, सर्वजीत शर्मा,शिवकुमार राय, सीता कुमारी,गंगा सागर चौधरी, परशुराम सिंह,अवध बिहारी पाठक,दिनेश्वर प्रसाद सभी को बक्सर जिला में ट्रांसफर किया गया है। वहीं,पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद तिवारी, दयाशंकर पाठक,मंजर आलम सिद्दीकी,लक्ष्मण सिंह,सुरेंद्र राय, ओमप्रकाश राम को भोजपुर जिला में ट्रांसफर किया गया है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*