रोहतास26अप्रैल25*यूपीआजतक पत्रकार मो0 इमरान अली को ग्रामीणों ने निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए सम्मानित किया।
रोहतास से मो0 इमरान अली की खास खबर यूपीआजतक
रोहतास*यह मामला अंचल दावत, गांव सहिनाव गांव था जिसे गांव के ही दबंग लोगों के द्वारा कुछ गरीब लोगों की नाली की पानी को जबरन रोक रखा गया था, नाली का पुराना विवाद कई वर्षों से खिचा चला आ रहा था जिसे मेरी द्वारा अपने चैनल यूपी आज तक से खबर को प्रकाशित करने के बाद जिला अधिकारी महोदय के द्वारा फॉरेन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही नाली का निदान कराया गया जिसके बाद गांव वालों ने मुझे निष्पक्ष पत्रिकारता करने और गांव वाले को इंसाफ दिलाने पर सभी गांव वालों ने मोहम्मद इमरान अली पत्रकार जी को अपनी गांव सहिनाव बुलाकर मान सम्मान व, अंग वस्त्र माला पहेना कर तहे दिल से इस्तकबाल वह सम्मानित किया।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*