November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास25सितम्बर25*स्टेशन पर भटककर आये 2, नाबालिक मासुम बच्चों के लिए आरपीएफ बनी मददगार

रोहतास25सितम्बर25*स्टेशन पर भटककर आये 2, नाबालिक मासुम बच्चों के लिए आरपीएफ बनी मददगार

रोहतास25सितम्बर25*स्टेशन पर भटककर आये 2, नाबालिक मासुम बच्चों के लिए आरपीएफ बनी मददगार

आरपीएफ का सराहनीय कार्य 4-5 दिनों से बिछड़े मासूमों को परिवार से मिलाया

रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरानअली की रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻

रोहतास*आज दिनांक-25.09.25 को प्रभारी निरीक्षक रेसुब पोस्ट डेहरी ऑन सोन राम विलास राम साथ आरक्षी सम्मी कुमार को रात्रि में गस्त के दौरान रेलवे स्टेशन डेहरी ऑन सोन के टिकट बुकिंग काउंटर के पास दो नाबालिक बच्चे,एक करीब 3 वर्ष लड़का एवं दूसरा करीब 4 वर्ष की लड़की, लावारिस हालत में मिले, जिसे पूछने पर अपना नाम व पता स्पष्ट नहीं बता पाई तथा आसपास खड़े यात्रियों व अन्य व्यक्तियों से पूछताछ करने पर कोई भी दोनों बच्चों का अपना होना नहीं बताया। कुछ समय प्रतीक्षा करने पर जब उक्त दोनों बच्चों के कोई परिजन नहीं आए तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचित करते हुए दोनों बच्चों को पोस्ट पर लाकर शांत व खुशनुमा माहौल में पूछने पर बच्ची ने अपना नाम लुसी कुमारी एवं बच्चा को अपना भाई बताते हुए उसका नाम ग्यांशु कुमार तथा पिता का नाम ललन राय तथा गांव का नाम सिर्फ मोतिहारी ही बताई आगे बताई कि हम दोनों चार पांच दिनों से इधर उधर घूम रहे हैं तथा उक्त बच्ची के द्वारा अपने पिता का मोबाइल नंबर 8651236436 बताई जिस पर संपर्क करने पर नेटवर्क ईशु के कारण संपर्क नहीं हो पाया। सूचना पर सुबह में चाइल्ड हेल्पलाइन सासाराम के केस वर्क ज्योति कुमारी मोबाइल संख्या 9942563228 रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर उपस्थित होकर दोनों बच्चों का काउंसलिंग कीये। जिसमें दोनों बच्चों द्वारा उपरोक्त बातें पुनः बताई गई बच्चों द्वारा बताए गए फोन नंबर पर पुन: संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उक्त नंबर पर फोन नहीं लगा। बाद उक्त बरामद दोनों बच्चों को सुरक्षित उसके घर पहुंचाने एवं मां-बाप से मिलाने हेतु सुपुर्दगीनामा तैयार कर अग्रिम कार्रवाई वास्ते केस वर्कर ज्योति कुमारी को सही सलामत फोटोग्राफी,व वीडियोग्राफी करते हुए सुपुर्द किया गया। दोनों बच्चों के परिजनों को जानकारी दी गई है।

Taza Khabar