रोहतास22सितम्बर25*पूर्व प्रत्याशी शेर अली की मां सैमुन निशा हुई सुपर्द ए खाक, जनाजे में उमड़ी भीड़
फोटो कैप्सन/
प्रतिनिधि हुसैनाबाद
हुसैनाबाद हरिहरगंज विधान सभा के प्रखर समाजसेवी सह पूर्व प्रत्याशी शेर अली की मां सैमुन निशा 65वर्ष का रविवार को दिल्ली ओपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया, उनका शव सोमवार की सुबह शहर के लंबी गली मोहल्ला स्थित आवास पर पहुंचा, शव पहुंचते ही उनके आवास पर शुभचिंतकों और रिश्तेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी, उनका जनाजा नमाज जोहर के बाद निकाला गया, जो शहर के मदरसा खैरुल इस्लाम परिसर में पहुंचा जहां जनाजे की नमाज मौलाना खुर्शीद नूरी ने पढ़ाई, इनके जनाजे नमाज में काफी संख्या में विधानसभा क्षेत्र के कई लोगों ने शिरकत की, उन्हें इस्लामगंज स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया, इनके निधन पर स्थानीय विधायक संजय कुमार यादव, पूर्व मंत्री लक्ष्मण राम, पूर्व विधायक दशरथ कुमार सिंह,जेएमएम के वरिष्ठ नेता एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, अमीन खान,हाजी अब्बास कादरी, दानिश खान, जाफर इमाम, सैयद मशरूर अहमद, बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय भारती, राजकुमार गौतम, प्रमोद राम, मुकेश कुमार,आरजू खान, अफरोज आलम, इसरार अहमद, इम्तेयाज आलम. निवर्तमान नगर अध्यक्ष शशि कुमार, उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी, सचिन आनंद, जावेद खान, डॉक्टर मन्नान खान, डॉक्टर ऐनामूल अंसारी, नदीम खान, सज्जू खान, गुडडू खान, जितेंद्र रावत, दीपनारायण कुमार, अखिलेश पासवान, मो मजहर, मुस्तफा खान, मुखिया नवाजिश खान, नूरुल खान समेत कई लोगों गहरा शोक व्यक्त किया है.
More Stories
कानपुर नगर28सितम्बर25*आयुष्मान आरोग्य मंदिर की दुर्दशा पर BJP सरकार से सवाल!
कानपुर नगर28सितम्बर25*कई दिनों से फूंका पड़ा विद्युत ट्रांसफार्मर रामबख्श पुरवा गांव का पूरा गांव डूबा अंधकार में
करूर तमिलनाडु28सितम्बर25*अभिनेता और नेता विजय की पार्टी की रैली में हुए दुखद हादसे से बहुत आहत है विजय।