*बिग ब्रेकिंग डेहरी रोहतास*
________________________________
रोहतास22अगस्त25*महज चंद घंटे के लिए मकान छोड़ना पड़ा भारी लाखों की हुई चोरी*
________________________________
*डेहरी रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक सोन✍️
*________________________________
अब तो ऐसा माहौल बनता जा रहा है कि कोई भी आदमी मरनी जिनी या किसी भी फंक्शन में अपनी घर को छोड़कर कहीं भी नहीं जा सकता,
पीड़ित गुड्डू आलम का कहना है कि हम लोग चंद घंटो के लिए इमरजेंसी में पटना गए हुए थे वापस जब लगभग 3:30 बजे भोर में घर वापस आए तो घर के बाहर ही बड़ी घटना की संकेत पाएं और जब मैं घर के अंदर प्रवेश किया तो भीषण चोरी जैसी घटना को सत्य पाया घर के दो कमरे के ताले टूटे हुए थे बड़े बक्से का ताला भी तोड़ा गया था और दूसरे कमरे में रखे गोदरेज अलमारी को बड़े ही सफाई के साथ तोड़ा गया था जिसमें ज्वेलरी गहने और रुपए रखे हुए थे इस चोरी की घटना को देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई जानकारी ही इस घटना को अंजाम दिया है, चोरी लगभग 5, पांच लाख रुपए की चोरों के द्वारा चोरी की गई है,
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि नेता हो या वार्ड पार्षद चुनाव के टाइम में तो बड़े-बड़े वादे करते हैं मगर उसे निभाते नहीं है पूर्व वार्ड पार्षद के हुए चुनाव में वार्ड पार्षद के द्वारा कई जुमले दिए गए जिसमें कहा गया था कि हर गली में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे मगर अफसोस कि सिर्फ जुमला ही रह गया सत्य साबित नहीं हुआ, अगर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए होते तो वार्ड व मोहल्ले में किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाएं नहीं घटती, और सभी लोग सुरक्षित वह महफूज रहते, वही लोगों का कहना है कि मोहल्ले में कई लोग गलत कार्य में लिप्त हैं जो कानून के रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं वैसे लोगों पर कार्यवाही की बजाय चंद लोगों की मेहरबानी हो जाती है, अगर समय रहते गलत लोगों को चिन्हित कर कर प्रशासन को अवगत करा दिया जाए तो कई अपराधी घटनाओं पर लगाम लगाया जा सकता है।
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*