रोहतास2अगस्त25*निर्वाचकों की सुविधा के लिए मिशन मोड में दावा / आपत्ति प्राप्त करने एवं उनका निष्पादन करने हेतु कैम्प का आयोजन
#कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
निर्वाचकों की सुविधा के लिए मिशन मोड में दावा / आपत्ति प्राप्त करने एवं उनका निष्पादन करने हेतु प्रत्येक प्रखण्ड मुख्यालय तथा नगर निकाय कार्यालयों में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है :-
1. नाम जोड़ने हेतु फार्म-6 में अथवा स्थानांतरण हेतु फार्म-8 में अपना दावा जमा कर सकते है।
2. कोई व्यक्ति किसी निर्वाचक की प्रविष्टि पर आपत्ति, फार्म 7 के माध्यम से दे सकता है।
3. जिनका नाम प्रारूप निर्वाचक सूची में सम्मिलित नही हुआ ऐसे निर्वाचक प्रपत्र-6 के माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते है।
4. ऐसे निर्वाचक जिनके द्वारा गणना प्रपत्र के साथ दस्तावेज सम्मिलित नही किए गये है वह दस्तावेज जमा कर सकते है।_____________________________
5.विशेष कैम्प प्रत्येक दिन (सोमवार से रविवार तक) कार्यालय अवधि में कार्यशील रहेंगे। इन कैम्पों में प्रतिनियुक्त कर्मी, निर्वाचकों को उनका नाम खोजने, BLO को पहचानने तथा ऑन-लाईन आवेदन जमा करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
विशेष कैम्प दिनांक- 02.08.2025 से कार्यशील हो गए तथा दिनांक 01.09.2025 तक कार्यशील रहेंगे। इन विशेष कैम्प के आयोजन का मुख्य उद्देश्य “कोई योग्य मतदाता छूटे नहीं है।”
आप अवगत है कि प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक सूची में दावा / आपत्ति दर्ज करने की अवधि भी दिनांक – 01.08.2025 से 01.09.2025 है । प्राप्त दावा / आपत्तियों को निष्पादन करते हुए दिनांक – 30.09.2025 को अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जायेगा।
विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत आज दिनांक 02.08.2025 को 212 डेहरी विधानसभा नगर परिषद कार्यालय डेहरी में दावा एवं आपत्ति के लिए विशेष कैंप का शुभारंभ किया गया।
🔹 दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अवधि: 🗓️ 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025
🔹 अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 🗓️ 30 सितंबर 2025
Election Commission of India Chief Electoral Officer, Bihar
More Stories
नागपुर3अगस्त25*15 वर्ष में 8 शादियां.. 9वी की तैयारी क़े बीच पुलिस ने दबोच लिया*
अमेठी3अगस्त25*तेंदुए का अंतिम संस्कार, विधायक राकेश प्रताप सिंह पहुंचे, वन क्षेत्र कादूनाला पहुंचे विधायक
कटक ओडिशा3अगस्त25*माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का उपाध्यक्ष गिरफ्तार, शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई_*