रोहतास19सितम्बर25*सासाराम में जनता दरबार# 98 फरियादें सुनी गईं, अधिकारियों को मिले त्वरित निर्देश*
____________________________________
*रोहतास से मोहम्मद इमरानअलीकी रिपोर्ट यूपीआजतक ✍🏻*
____________________________________
रोहतास*जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आज 19 सितंबर 2025 को डीआरडीए रोहतास के सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन हुआ। इस मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,पंचायती राज पदाधिकारी,भू-अर्जन पदाधिकारी,आपूर्ति पदाधिकारी समेत जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए।
👉🏻 *98 लोगों ने रखी अपनी समस्या*
दरबार में कुल 98 लोग उपस्थित हुए। उन्हें विभागवार अलग-अलग पंक्तियों में बैठाया गया और संबंधित पदाधिकारियों ने एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं। कई मामलों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
लोक शिकायत अधिनियम के तहत निस्तारण
जनता दरबार में आए ऐसे आवेदन, जो लोक शिकायत निवारण अधिनियम (PGRO) के अंतर्गत आते थे, उन्हें उसी समय संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया। सभी शिकायतों का ऑनलाइन पंजीकरण भी कराया गया ताकि आवेदकों को आगे की स्थिति की जानकारी मिल सके।
👉🏻 *महत्वपूर्ण मामलों पर त्वरित कार्रवाई*
राधेश्वर पासवान, शिवसागर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग, मामला अंचलाधिकारी शिवसागर को भेजा गया।
राजु कुमार, कझॉव (सासाराम) खरीदी गई भूमि से बेदखल करने की शिकायत,अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सासाराम को निर्देशित किया गया।
भरत गोसाई, नोनहर (सूर्यपूरा) भूमि पर कब्जे से रोकने का आवेदन, बिक्रमगंज पुलिस पदाधिकारी व सूर्यपूरा थाना अध्यक्ष को भेजा गया।
ज्ञानचन्द्र सिंह,अलीगंज (सूर्यपूरा) भूमि विवाद का मामला,बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया।
मनोज कुमार चौधरी,कुम्हऊ (शिवसागर) खरीदी जमीन पर कब्जे में बाधा और धमकी का मामला,एसडीओ व एसडीपीओ सासाराम को भेजा गया।
👉🏻 *अन्य सभी मामले भी निपटारे के लिए भेजे गए*
शेष आवेदनों को भी संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर दिया गया। जिला प्रशासन का कहना है कि सभी मामलों पर त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला लाभार्थियों को गृह प्रवेश कराया गया*
कौशाम्बी28सितम्बर25*भय पैदा करने के बजाय सनेदनशीलता दिखलाये पुलिस प्रशासन–तलत अजीम*
कौशाम्बी28सितम्बर25*मृत गोवंश को दफनाए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने जमकर कांटा बवाल*