रोहतास18जुलाई25*बिक्रमगंज: आभूषण दुकान लूटकांड का खुलासा, पांच अभियुक्त गिरफ्तार; 40 लाख के गहने बरामद*
_________________________ *रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज-सासाराम रोड में बीते 14 जुलाई की रात्रि शिवम मार्केट स्थित एक आभूषण दुकान से लाखों रुपये के चोरी की घटना में पुलिस ने उद्भेदन कर दिया। पुलिस ने इस मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के गहने को बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 14 जुलाई की रात मनोज आभूषण कारीगरी दुकान का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों के सोना-चांदी के गहनों की चोरी कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में बिक्रमगंज व नासरीगंज थाने के अधिकारी तथा जिला आसूचना इकाई शामिल थी। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पांच संदिग्धों की पहचान की गई। 18 जुलाई की सुबह बिक्रमगंज के गोसाई मोहल्ला निवासी रवि पासवान उर्फ रवि सरकार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में रवि ने स्वीकार किया कि इस घटना में गुलजार मोहल्ला के सेराज खान उर्फ देवा, शिवाजी नगर के सिंकु पटेल, कैमूर के मनीष दीक्षित भी शामिल था। पुलिस ने इन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी के गहनों को 2 लाख 25 हजार रुपए में धनजी कुमार को बेचा था। पुलिस ने मांती ज्वेलर्स नामक दुकान में छापेमारी कर चोरी के गहनों को बरामद कर धनजी कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस कांड में प्रयुक्त चार बाइक भी बरामद की है। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी रवि पासवान उर्फ रवि सरकार हाल ही में भोजपुर जेल से जमानत पर छूटा था और पूर्व में भी इस तरह के कई मामलों में आरोपित रह चुका है। बाकी गिरफ्तार आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई बिक्रमगंज पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है, जिससे जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*