रोहतास से मो0 इमरान अंसारी की रिपोर्ट यूपी आजतक
रोहतास16जनवरी25*अवैध लॉटरी को लेकर रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 लाख का अवैध लॉटरी जप्त
रोहतास बिहार जिले में अवैध लॉटरी को लेकर रोहतास पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई किया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में 45 करोड़ की अवैध लॉटरी के साथ प्रिंटिंग प्रेस सहित कई उपकरण बरामद किए गए हैं। बता दे कि रोहतास जिले में पिछले कई वर्षों से अवैध लॉटरी का कारोबार जारी था। वही समय समय पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही थी परंतु पिछले दो तीन वर्षों से जिले में अवैध लॉटरी बिक्री चरम सीमा पर थी। उसी को लेकर 14 जनवरी को रोहतास पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के डेहरी सहित कई प्रखंड में छापेमारी करके अवैध लॉटरी कारोबार से जुड़े पांच लोगों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर चेनारी थाना अंतर्गत खुरमाबाद में गजानंद सिद्धिविनायक फूड प्राइवेट लिमिटेड परिसर में अवैध लॉटरी छपाई को लेकर छापेमारी किया। जहां अवैध लॉटरी की छपाई देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए।छापेमारी को लेकर पुलिस उपनिदेशक शाहाबाद, सत्य प्रकाश ने प्रेस वार्ता करके जानकारी दिया कि चेनारी थाना अध्यक्ष को थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर स्थित गजानन सिध्दी विनायक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में अवैध रूप से लॉटरी टिकट कूपन छापने, रखना, वितरित एवं विक्रय करने की जानकारी मिली। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी सासाराम 1 के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर चेनारी थाना क्षेत्र के कई ठिकानों पर छापामारी किया गया। छापेमारी के क्रम में गजानन सिद्धि विनायक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में संचालित अवैध लॉटरी कारखाने का भंडाफोड़ हुआ जहां से 103 मजदूर लॉटरी छपाई का कार्य करते हुए पकड़े गए। डीआईजी ने बताया कि अवैध लॉटरी छपाई में गिरफ्तार मैनेजर मनीष कुमार द्वारा अवैध लॉटरी छपाई के मुख्य सरगना डेहरी निवासी पवन झुनझुनवाला के नाम का खुलासा किया गए। उन्होंने बताया कि पवन झुनझुनवाला लॉटरी सहित कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग