June 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास16अप्रैल24*प्लेटफॉर्म पर मोटे पाइप व ईंटा रखे होने से आये दिन हो रहे हादसे।

रोहतास16अप्रैल24*प्लेटफॉर्म पर मोटे पाइप व ईंटा रखे होने से आये दिन हो रहे हादसे।

डेहरी रोहतास से!संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली न्यूज़ यूपी आजतक ✍🏻

रोहतास16अप्रैल24*प्लेटफॉर्म पर मोटे पाइप व ईंटा रखे होने से आये दिन हो रहे हादसे।

डेहरी ऑन सोन प्लेटफार्म नंबर 3 पर मोटे पाइप और ईंट को रखकर आने जाने वाले यात्रियों के जान से रेलवे कंट्राकटर कर रहे हैं खिलवाड़ चालू प्लेटफार्म पर पाइप और ईट के रखे जाने से यात्रियों को काफी दिक्कतो और परेशानियों का सामना कर कर ट्रेनों में सफर करने को है मजबूर

कुछ घंटे पहले 12, बजकर 25 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर 4 पर नई दिल्ली से पूरी को जाने वाली डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी इस घटना के बाद भी रेल प्रशासन आखिर क्यों नहीं प्लेटफार्म नंबर 3 से इस मोटे पाइप और ईंट को हटवाया?
जबकि इसी प्लेटफार्म से अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस इसी प्लेटफार्म से होकर के गई क्या रेल प्रशासन बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रही है?

वैसे तो आए दिन कहीं ना कहीं से खबर मिलती रहती, है कि यात्री कुछ मिस्टेक के कारण अपनी जान गवा देते हैं, लेकिन यहां तो ऐसा लगता है कि जानबूझकर चालू प्लेटफार्म पर रेल प्रशासन की मौजूदगी में मोटे पाइप और ईंट रख कर के यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है

इस पाइप और ईंट की वजह से यदि कोई बड़ा हादसा होता है तो इसके जिम्मेवार कौन होंगे रेल प्रशासन या रेलवे ठेकेदार ?

इसी लापरवाही को देखते हुए एक यात्री ने काम करा रहे कांट्रेक्टर व्यक्ती से पूछा तो उसने बड़े बदतमीजी के साथ गाली देते हुए बोला कि मरने वाले मर रहे हैं तो उसमें हम क्या करें लोगों को देखकर चलना होगा, क्या ऐसा जवाब देना कांटेक्टटर का सही है? क्या रेल प्रशासन ऐसे व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई करेगी?
यह देखने का विषय होगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.