July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास14मई25*35000 रुपए के यात्री के चोरित सामानों के साथ आरपीएफ ने एक चोर को किया गिरफ्तार*

रोहतास14मई25*35000 रुपए के यात्री के चोरित सामानों के साथ आरपीएफ ने एक चोर को किया गिरफ्तार*

रोहतास14मई25*35000 रुपए के यात्री के चोरित सामानों के साथ आरपीएफ ने एक चोर को किया गिरफ्तार*

*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के अधिकारी एवं जवानों की विशेष टीम ने अपराध नियंत्रण एवं खोजी दल एवं अपराध आसूचना शाखा गया के अधिकारी एवं जवानों जिसमें उप निरीक्षक कुमार गौरव साथ प्रधान आरक्षी ब्रज भूषण मिश्रा, आरक्षी उमेश कुमार सिंह, आरक्षी अखिलेश कुमार सिंह, आरक्षी पवन कुमार सिंह, उप निरीक्षक जावेद इकवाल, प्रधान आरक्षी अमरेंद्र कुमार, आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी अमित कुमार, सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार चौधरी, प्रधान आरक्षी सर्वजीत राय शामिल थे की संयुक्त टीम ने अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर गस्त और चेकिंग के दौरान राजेश पाठक, उम्र 50 वर्ष, पिता स्वा.परशुराम पाठक ग्राम मझवारी, थाना सिमरी जिला बक्सर (बिहार) नाम के चोर को दो अदद एंड्रॉयड मोबाइल साथ चार्जर, ईयर वर्ड, कॉस्मेटिक सामान एवम 3670/- रुपए नगद के साथ पकड़ा गया । पूछने पर उसने स्वीकार किया कि ये सभी मोबाइल, सामान एवं नगद रुपए ट्रेनों में यात्रियों से चुराये है । मौके के सभी कागजी कार्यवाही के बाद जप्त चोरित सामान के साथ अभियुक्त राकेश पाठक को अग्रिम कार्यवाही हेतु रेल थाना सोननगर को सुपुर्द किया गया जहां संबंधित धाराओं में कांड पंजीकृत करते हुए न्यायालय भेजने की प्रक्रिया जारी है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.