September 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास11सितम्बर25* डांस पार्टियों पर पुलिस का छापा,10 नाबालिग लड़कियों को किया रेस्क्यू; 11 लोग गिरफ्तार*

रोहतास11सितम्बर25* डांस पार्टियों पर पुलिस का छापा,10 नाबालिग लड़कियों को किया रेस्क्यू; 11 लोग गिरफ्तार*

रोहतास11सितम्बर25* डांस पार्टियों पर पुलिस का छापा,10 नाबालिग लड़कियों को किया रेस्क्यू; 11 लोग गिरफ्तार*
_____________________________________

रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्रामपुर टोला स्थित कई डांस पार्टी के ठिकानों पर एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर गुरुवार की शाम पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान दस नाबालिग नर्तकियों को रेस्क्यू करा संचालक टीम से जुड़ी सात महिला व चार पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। एसपी के अनुसार अभी कानूनी प्रक्रिया चल रही है। इसकी विस्तृत जानकारी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही दी जाएगी। छापेमारी टीम में शामिल सासाराम एसडीपीओ दो कुमार वैभव ने बताया कि नया सवेरा अभियान के तहत छापेमारी की गई है। बरामद लड़कियों की उम्र व नाम का फिलहाल सत्यापन किया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, धंधा में लिप्त अधिकांश लड़कियां गरीब परिवार की हैं। पैसा का लालच देकर नर्तकी ग्रुप चलाने वाले संचालक इन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं। पैसे की वजह से ही नाबालिग लड़कियां इस दलदल में फंस गई हैं। छापेमारी के दौरान पुलिस के साथ-साथ बाल कल्याण समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।

Taza Khabar