रोहतास11जुलाई25*मोहर्रम पहेलाम के बाद तिजा पर इमाम हुसैन की गोशुल के मौके पर कर्बला में उमड़ा लोगों का हुजूम*
*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*
रोहतास*मोहर्रम पहलाम के दो रोज के बाद कर्बला में इमाम हुसैन साहब की गोशुल की प्रोग्राम होती है इस प्रोग्राम में सभी जाति के सैकड़ो लोग मौजूद रहते हैं और सभी लोग फूल माला चादर अतर खुशबू पेश करते हैं और मन्नत मांगते हैं जिनकी मन्नत पूरी हो जाती है वह धूमधाम से बाजे गाजे के साथ मन्नत उतारने भी आते हैं, तिजा के मौके पर
जिसमें क़ुरान खानी,मिलाद शरीफ होती है ज़िक्रे रसूल होती है जिक्रे अहले बैत यानी उनके घर वालों का जिक्र होता है हजरत इमाम हुसैन हजरत मौला अली हजरत फातिमा हजरत इमाम हसन हुसैन सौदा कर्बला का जिक्र होता है, और उनकी याद मनाए जाती है यह पूरा महीना ही उनका है और यह मोहर्रम का महीना इस्लामिक मजहब के साथ मुस्लिम समुदाय लोगों के लिए नया साल शुरू होता है मुहर्रम उल हरम का पहला महीना शुरू है हज़रत इमाम हसन हुसैन सौदाई कर्बला यह सब इस्लाम के लिए और हक के लिए लड़े और जालिम के आगे सर ना झुकाया सर काटा दिये हुसैन ने सर को झुकेने ना दिये हुसैन ने अपने नाना की उम्मत को बचाने के लिए यह सबक दिया है इमाम हुसैन ने कहा था कभी भी हक के लिए सर नहीं झुकना है सर काटा दो लेकिन सर को कभी ना झुकना कतले हुसैन असल में मरंगे यज़ीद है इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद।
More Stories
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *शासन के निर्देशों की पशुपालन विभाग व ईओ कर रहे अनदेखी*
रोहतास2अगस्त25*बिहार के भविष्य नौजवानों की तकदीर है तेजस्वी यादव: विनय चंचल*
लखनऊ2अगस्त25*विधान सभा सत्र एवं स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने विधान सभा परिसर का किया निरीक्षण*