July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास06जून24*औरंगाबाद और काराकाट में महागठबंधन के जीत पर राजद नेताओं ने बांटीमिठाइयां*

रोहतास06जून24*औरंगाबाद और काराकाट में महागठबंधन के जीत पर राजद नेताओं ने बांटीमिठाइयां*

रोहतास06जून24*औरंगाबाद और काराकाट में महागठबंधन के जीत पर राजद नेताओं ने बांटीमिठाइयां*

काराकाट और लोक सभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी कामरेड राजाराम सिंह और औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा की जीत पर बारुण प्रखंड के युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष युगल यादव जी के नेतृत्व में भोपतपूर पंचायत के सीरीस बाजार में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया ! राजद नेता धनंजय यादव ने कहा कि यह जीत गरीब गुरबा ,दलित, महादलित, पिछड़ा ,अति पिछड़ा और शोषित वंचित काराकाट के महान जनता की जीत है एवं बिहार के सभी इंडिया गठबंधन के जीते हुए प्रत्याशियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया !
इस मौके पर राजद नेता अशोक राम, नीरज यादव, जितेंद्र सोनी, रवि कुमार ,दिनेश राम, नरेश शर्मा ,विगण बिहारी ,पूर्व सरपंच जितेंद्र गुप्ता और अशोक सिंह जी के साथ कई राजद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे !!
रोहतास से संवाददाता-मोहम्मद इमरान अली यूपी आजतक ✍️

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.