रूडकी29अगस्त24* उत्तराखंड पी सी एस 2024 की परीक्षा में रूडकी के रवि कुमार ने मारी बाज़ी।
अरशद हुसैन 9997204820,8077032828
एंकर , उत्तराखंड 2024 की पी सी एस परीक्षा में रूडकी ब्लॉक के नगला कुबड़ा गांव के रहने वाले रवि कुमार ने बाजी मार ली है।
इस मौके पर उनके परिजनों में खुशी का माहौल देखने को मिला आपको बता दे कि रवि कुमार बहुत ही साधारण परिवार से है और उनके बड़े भाई सोनू कुमार का भी 8 वर्ष पहले उत्तराखंड पी सी एस में चयन हुआ था और आज वह मंगलौर के नारसन ब्लॉक में सी डी पी ओ के पद पर तैनात है
इस मौके पर उनके घर पर मिलने जुलने वालो का लगातार तांता लगा हुआ है और साथ ही परिजन भी एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी अपनी खुशी जाहिर कर रहे है
रवि के परिवार में पाँच भाई व दो बहिने है जिसमे दो भाई पी सी एस का एग्जाम पास कर चुके है
रवि अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और परिवार वालो के साथ मिलने जुलने वालो को देते है।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने