रूडकी25सितम्बर24* नारसन ब्लॉक में 14 दिवसीय परिशिक्षण का समापन
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , नारसन ब्लॉक में 20 युवाओं को 14 दिवसीय परिशिक्षण का आज समापन हुआ इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सहित कई अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे इस परिशिक्षण के दौरान युवाओं को दौड़ने के तरीके साथ ही आर्मी और पुलिस की भर्ती के लिए काम आने वाले स्ट्रेप युवाओं को सिखाये गए
इस मौके पी आर डी के बी ओ संदीप खंकरियाल और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कवींद्र चौधरी ने बताया कि इस ट्रेनिग का लाभ आने वाले समय मे सभी युवाओं को मिलेगा इस ट्रेनिग से उन युवाओं को लाभ मिलेगा जो पुलिस या आर्मी में भर्ती होने चाहते है
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण