रूडकी हरिद्वार4जुलाई24भड़ाना को मिला जाट समुदाय का समर्थन
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , नारसन में पहुँचे करतार सिंह भड़ाना को 14 गाँवों के जाटो ने मिलकर समर्थन का ऐलान किया साथ ही उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया
इस कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और रूडकी के विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद रहे साथ ही जाट समुदाय के बड़े बुजुर्ग भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे
कार्यक्रम के बाद करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि वह खुद जाटनी के बेटे है और इस वक्त जा टो ने उन्हें समर्थन दे दिया साथ ही उनकी जीत निश्चित है और अगर थोड़े बहुत जाट किसी और प्रत्याशी के साथ जाते है तो यह आम बात है
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक