रुड़की हरिद्वार16जुलाई24*हरेला पर्व की धूम एक पेड़ माँ के नाम
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर- उत्तराखंड में आज हरेला पर्व मनाया जा रहा है जोकि प्रकृति को महत्व देने की परंपरा रही है । हरेला पर्व हमारी लोक संस्कृति,प्रकृति और पर्यावरण के साथ जुड़ाव का प्रतीक है।
हरेला पर्व के अवसर पर रुड़की के गणेशपुर स्थित कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति शामिल हुए। इस दौरान विद्यालय परिसर में सभी ने साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि आज उत्तराखंड का सबसे लोकप्रिय पर्व हरेला पर्व मनाया जा रहा है। इस वर्ष भारतीय जनता पार्टी हरेला पर्व पर “एक पेड़ माँ के नाम” से मुहिम चला रही है जो आज से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी जिसमें प्रत्येक बूथ पर दस पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी माँ के नाम एक पेड़ जरूर लगाए साथ ही उसका संरक्षण भी करे। विद्यालय प्रबंधक सुंदर लाल ने कहा कि हमारी प्रकृति को महत्व देने की हमारी परंपरा रही है और हम प्रकृति के विभिन्न रूपों की पूजा करते हैं। हरेला पर्व के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के संदेश के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति संरक्षण और अपनी संस्कृति के साथ ही उत्सवों को मनाए जाने की परंपरा को बनाए रखना होगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि आज कन्या पाठशाला में सभी प्रबंधक,शिक्षकों व भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक पौधा मां के नाम’ मुहिम का हिस्सा बनकर एक-एक पौधा अवश्य लगाना है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,