रीवा4दिसम्बर24*गढ़ थाने के रूप में रह चुके टीआई के ऊपर 15 साल की नाबालिग से रेप का आरोप, एसपी ने बनाई जांच टीम*
रीवा/गढ़। रीवा जिले में थाना प्रभारी पर नाबालिग के साथ रेप करने का आरोप लगा है। महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती आवेदन दिया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले की जांच करने की बात कही है। साथ ही उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि पूरा मामला सरकारी काम में बाधा के कायमी को लेकर है। जानकारी के अनुसार गढ़ थाने के पूर्व थाना प्रभारी विकास कपिस पर यह आरोप लगे हैं। महिला ने थाना प्रभारी पर अपनी 15 साल की बेटी के साथ रेप का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है
*तलाशी लेने के बहाने जबरन घर में घुसे*
महिला का आरोप हैं कि थाना प्रभारी रहते विकास कपिस ने तलाशी लेने के बहाने घर में जबरन घुस गए। जिसके बाद 15 वर्षीय बेटी को बंधक बनाकर एक अन्य साथी के साथ मिलकर रेप किया। उधर टीआई ने लगाए जा रहे आरोपों को साजिश बताया है।
*पुलिस के साथ की थी हाथापाई*
पुलिस के मुताबिक आरोप लगाने वाले उन्हीं आरोपियों के परिवार से हैं, जिन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की थी। जिनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने इस मामले में जांच बैठाई हैं।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक