रीवा2जुलाई24*परियोजना अधिकारी रायपुर कर्चुलियान की तानाशाही से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने दिया इस्तीफा*
*इस्तीफा का पत्र सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, बना हुआ है चर्चा का विषय*
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान के सगरा केंद्र की कार्यकर्ता का इस्तीफा देने का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कार्यकर्ता द्वारा गलत तरीके से वेतन काटे जाने का उल्लेख किया गया है इतना ही नहीं पत्र में बताया गया है की रायपुर कर्चुलियान परियोजना अधिकारी अंजना सिंह द्वारा अगर कार्यकर्ता ऐप में एक दिन और नेटवर्क न होने कारण उपस्थित होने के बाद उनका पांच दिवस का मानदेय काट लिया जाता है साथ ही पैसे की भी मांग की जाती है शासन की महिला बाल विकास की योजना को इसी तरह के अधिकारियों द्वारा कहीं ना कहीं अव्यवस्था को पैदा किया जाता है जिससे शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने में कठिनाइयां पैदा हो रही है इस्तीफा में बताया गया है की एक दिन के ऐप और नेटवर्क समस्या के बाद स्क्रीन साट फोन से उपस्थित की सूचना के बाद भी पांच दिवस का₹2100 परियोजना अधिकारी द्वारा काट लिया गया इस तरह से 42 कार्यकताओं के साथ भी किया गया जिससे परियोजना अधिकारी की मंशा का अंदाजा लगाया जा सकता है साथ ही उनके द्वारा आए दिन क्षेत्रीय विधायक का रिश्तेदार होना बताकर आंगनबाड़ी केंद्रों में धौस दिखाया जाता है ।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी परियोजना अधिकारी रायपुर कर्चुलियान द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रो पर दबाव बनाकर पैसे वसूलने के आरोप लगा चुके हैं अगर यही हाल रहा तो शासन की इस व्यवस्था को अधिकारी धता बताते रहेंगे । इस पत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सगरा क्रमांक 5 की डॉ अर्चना मिश्रा ने अपने मलाल का उल्लेख करते हुए इस्तीफा स्वीकार करने की मांग की गई है आखिर कार्यकर्ता को इस्तीफा देने की स्थिति क्यों निर्मित हुई अगर इसकी जांच कराई जाए तो अपने आप दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा और इस तरह के अधिकारियों को भी सबक मिलना लाजमी है
More Stories
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ
उत्तप्रदेश17जून25* छतमरा रिंग रोड कार्य के शुरू होने से पहले किसानों की जमीनो को खाली….