रीवा19मार्च25*मऊगंज हिंसा: अब तक 22 आरोपी गिरफ्त में, सामाजिक संगठनों ने कराया रीवा और मऊगंज बंद_*
रीवा: मऊगंज जिले के गडरा गांव में युवक की हत्या के बाद एएसआई का निर्मम तरीके से मर्डर और पुलिस पर जानलेवा हमले का मामला गर्म है. इस हिंसक घटना से आक्रोशित समाजिक संगठनों ने रीवा और मऊगंज को बंद करवाया. इस दौरान पूरे बाजार बंद रहे. दुकानों में ताले लटकते रहे. समाजसेवी संगठनों ने बाजारों में जुलूस निकाला और इस घटना की निंदा की. सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए.
संगठनों ने बाजार बंद कराया, कई मांगें रखी
रीवा में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा “ब्राह्मण समाज पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. इसलिए रीवा और मऊगंज को पूर्णतः बंद किया गया है. रॉयल राजपूत संगठन, स्वर्ण समाज, करणीय सेना, वैश्य समाज सहित अन्य समाजिक संगठनों के लोगो ने भी विरोध जताया है. हमारी मांग है कि घटना की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराई जाए. मऊगंज कलेक्टर, एसपी और एसडीओपी को तत्काल यहां हटाया जाए. पीड़ित परिवार को 1 करोड़ की मुआवजा राशि दी जाए.”
पुलिस ने 22 आरोपियों को दबोचा, शेष की तलाश
इस मामले में डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया “मऊगंज की घटना को लेकर सामाजिक संगठनों में आक्रोश है. संगठनों के लोग स्वामी विवेकानंद पार्क में एकत्रित हुए. इसके बाद शहर को बंद करवाया गया. ज्ञापन के मध्यम से उनके द्वारा मांगें की गई हैं. वहीं,अभी इस मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमलावरों द्वारा मृतक सनी द्विवेदी के पिता की लूटी गई राइफल भी बरामद कर ली गई है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. मुख्य आरोपी पुलिस के कब्जे में है, उससे पूछताछ की जा रही है.”
डीआईजी का दावा- साजिश नहीं, तात्कालिक घटना हुई
डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे ने बताया “इस मामले में कथित पत्रकार और पूर्व सरपंच की भूमिका संदिग्ध है. पुलिस को कुछ पॉइंट प्राप्त हुए थे. तस्दीक करने के लिए उन्हें बुलाया गया.” घटना के वक्त रिकार्ड किए गए लाइव विडियो को लेकर डीआईजी ने कहा “ये जांच का विषय है. घटना के मुख्य कारण का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. अब तक के जांच में जानकरी मिली है कि घटना के पीछे कोई साजिश नही थी. केवल तात्कालिक विवाद को लेकर ही पूरी घटना हुई.”
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा