रीवा19जुलाई24* वैज्ञानिक के घर 6 लाख की डकैती, सदमे में परिवार बदमाश कहीं वापस ना लौट आएं*
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में विश्वविद्यालय के सोनोरा गांव में चंद्रशेखर पटेल के घर में मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात छह हथियारबंद बदमाशों ने डकैती डाली। पति-पत्नी को बंधक बनाकर न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि अलमारी में रखे हुए जेवरात और नकदी लूटकर अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे थे। जिनके निर्देशन अनुसार अपराध पंजीकृत कर मामले को विवेचना में लिया गया था। वैज्ञानिक चंद्रशेखर पटेल और उनकी पत्नी राजकुमारी पटेल घटना के बाद अस्पताल में भर्ती हैं।
मीडिया से बातचीत करते हुए चंद्रशेखर पटेल बताते हैं कि उन्हें अभी भी यह भय सता रहा है कि अगर वह घर गए, तो उनके साथ कुछ गंभीर वारदात हो सकती है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
*बढ़ गया था बीपी*
वारदात के बाद मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि चंद्रशेखर पटेल तथा उनकी पत्नी राजकुमारी पटेल को गहरा सदमा लगा है । जिसके कारण जहां चंद्रशेखर का ब्लड प्रेशन बढ़ गया था, वहीं उनकी पत्नी की भी हालत ठीक नहीं है। इलाज के लिए दोनों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
More Stories
बिजनौर27अप्रैल25*आतंकी हमले के मृतकों को मदरसा माहदुल उलूमिल इस्लामिया में दी श्रद्धांजलि।
करनाल27अप्रैल25*विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी, CM नायब की बड़ी घोषणा*
अलीगढ़27अप्रैल25*PM अमृत योजना और CM ग्रेड योजनाओं में धांधली।