रीवा03जनवरी25*अतिरिक्त ट्रक लगाकर परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करायें – कलेक्टर*
*कलेक्टर ने उपार्जन कार्य की समीक्षा की*
रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले में धान उपार्जन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि अतिरिक्त ट्रक लगाकर परिवहनकर्ता से अनुबंध करते हुए केन्द्रों से परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। बैठक में बताया गया कि जिले में दो परिवहनकर्ताओं द्वारा परिवहन कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अन्य परिवहनकर्ताओं से अनुबंध कराकर अतिरिक्त 250 ट्रक की व्यवस्था कराते हुए उपार्जित धान का परिवहन करायें ताकि आगामी दो से तीन दिवस में 500 से 600 ट्रक के माध्यम से परिवहन हो सके तथा वैकलाग समाप्त हो। कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने उपार्जित धान के किसानों को किये गये भुगतान की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिन खरीदी केन्द्रों में अधिक खरीदी होनी है वहां अतिरिक्त वारदानों की पर्याप्त व्यवस्था रखे तथा कार्य योजनानुसार उपार्जित धान का परिवहन करें। उन्होंने वर्षा के कारण गीले हुए उपार्जित धान के संबंध में पूंछतांछ की तथा निर्देश दिये कि मौके पर जाकर परीक्षण कर परिवहन की व्यवस्था
More Stories
गोशामहल तेलंगना30जून25*तेलंगाना राज्य में भाजपा को एक करारा झटका।
मुजफ्फरनगर30जून25*जाली करेंसी नोट छापने तथा सप्लाई करने वाले 02 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार।*
लखनऊ30जून25**यूपी में 60 वर्ष पार कर चुके सभी व्यक्तियों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड