रीवां0प्र026मई24*रोड पर खड़े होने वाले चार पहिया वाहनों पर यातायात पुलिस ने लगाए व्हील लॉक_*
पुलिस अधीक्षक रीवा के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए निर्देश दिए गए थे जिसमें प्रमुख बाजार में चार पहिया वाहन रोड पर खड़े कर दिए जाते हैं जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है निर्देश के पालन में यातायात थाना प्रभारी द्वारा रोड पर खड़े होने वाले चार पहिया वाहनों परl व्हील लॉक लगाए गए हैं एवं वाहन स्वामी /ड्राइवर के आने पर चालानी कार्रवाई की गई है तथा हिदायत दी गई है कि भविष्य में पार्किंग स्थल में ही चार पहिया वाहन खड़ा करें अन्यथा व्हील लॉक लगाया जाकर चालानी कार्रवाई पुन: की जावेगी
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम