रियासी, जम्मू-कश्मीर19जून24*रियासी आतंकी हमले पर SSP मोहिता शर्मा ने कहा,
रियासी से अशोक कुमार की रिपोर्ट यूपीआजतक
“9 जून को शिवखोड़ी से आ रही तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में एक आतंकी सहयोगी हाकम दीन, उम्र 45 वर्ष को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी से गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति कई बार आतंकियों को शरण देने में शामिल रहा है। खाना और रहने की जगह मुहैया कराने के साथ-साथ उक्त व्यक्ति ने गाइड का काम भी किया और घटना स्थल तक पहुंचने में उनकी मदद की। गिरफ्तार व्यक्ति एक प्रमुख आतंकी सहयोगी है जिसने हमले को अंजाम देने में आतंकियों की मदद की थी। मामले में आगे की पूछताछ और जांच जारी है…”
More Stories
जम्मू कश्मीर17जून25*ईरान पर इज़राइल द्वारा की गई अंधाधुंध बमबारी
जम्मू कश्मीर16जून25*दो महीने बाद फिर से मंगलवार को खुलेंगे पर्यटन स्थल।
जम्मू कश्मीर11जून25*पं. राम प्रसाद बिस्मिल उन्हें 1925 में काकोरी ट्रेन डकैती कांड में शामिल होने के कारण महज 30 वर्ष की अल्पायु में फांसी